.
.
KMV Students Plant 100 Saplings in the Green Belts of the City
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1 कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त) द्वारा स्कायलार्क चौंक के निकट त्रिकोण में ट्री प्लांटेशन ड्राईव का आयोजन किया गया / वर्णनयोगय है कि के.एम.वी. द्वारा शहर के इस भाग में बने त्रिकोण और डिवाईडर की हरियाली का जिम्मा लिया गया है जिसके अंतर्गत इस स्थान पर छात्राओं और अध्यापकों द्वारा 100 पौधे लगाए गए /
.
.
पौधे लगाने की इस मुहिम का मकसद वातावरण को प्रदूर्षण रहित बनाने के साथ-साथ आस पास में साफ सुथरी और स्वच्छ हवा के इलावा सफाई और हरियाली पैदा करना है / विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस मौके पर बात करते हुए कहा कि के.एम.वी. इस स्थान की सुंदरता और स्वच्छता के लिए वचनबद्ध है / विद्यालय द्वारा निरंतर वातावरण को साफ सुथरा और हरा भरा बनाने के लिए अथक पहल कदमियां की जाती रहती है /
.
.
के.एम.वी. द्वारा अपनी समाजिक जिम्मेवारी को पहचानते हुए अब तक पेड़ लगाओ मुहिम, सफाई अभियान, पोलीथिन फ्री सिटी मुहिम के आयोजन के साथ-साथ सरकार के स्वच्छ भारत अभियान में भी अहम योगदान दिया गया है / आगे बात करते हुए उन्होंने छात्राओं और अध्यापकों के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी उनको वातावरण के प्रति सुचेत रहने के लिए जागरुक किया /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
KMV Students Plant 100 Saplings in the Green Belts of the City