PTB News

Latest news
Online सट्टेबाजी और गेमिंग करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार का बड़ा कदम, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन जालंधर में श्रद्धा और कृतज्ञता के साथ मात-पिता दिवस मनाया गया, इनोसेंट हार्ट्स ने "इंटरव्यू स्किल्स व पर्सनैलिटी डेवलपमेंट" पर आयोजित की वर्कशॉप, सेंट सोल्जर ग्रुप की छात्रा चारवी कपूर ने राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया ग्रुप का नाम, आम आदमीं पार्टी के सांसद हरभजन सिंह ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल, हिमाचल के मुख्यमंत्री ने की पंजाब के मुख्यमंत्री से फोन पर बात, HRTC बसों को लेकर CM पंजाब ने कही बड़... जालंधर, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन की जॉइनिंग के दौरान डिप्टी मेयर ने व्यक्ति को पकड़ा, कहा-चोर... पृथ्वी पर लौटीं सुनीता विलियम्स को अभी करना होगा कई चुनौतियों का सामना, पंजाब में हिमाचल की सरकारी बस में हमलावरों ने की तोड़फोड़, बस सेवाएं बंद करने को लेकर यूनियन प्रधान ने... सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी रिजल्ट में मारी बाजी,
Translate

के.एम.वी. की छात्राओं ने इंटर-कॉलेज बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में पूरे पंजाब की 35 टीमों में से हासिल किया पहला स्थान,

kmvites-bag-first-position-out-of-35-teams-all-over-punjab-in-inter-college-business-plan-competition

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर हमेशा अपनी छात्राओं के समग्र विकास के लिए प्रयास करता रहता है। इसी परंपरा को कायम रखते हुए विद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्मेंट आफ कमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की छात्राओं ने इंटर-कॉलेज बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में से पहले स्थान हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया.

.

.

.

सी.टी.कैंपस, शाहपुर में आयोजित हुई इस अंतर-कॉलेज बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में भाग लिया पंजाब के विभिन्न कॉलेजों की 35 टीमों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में पहला स्थान के.एम.वी. की छात्राओं हरनीत सैनी, खुशी जैन और सिमरनप्रीत कौर की टीम एंटरप्रेन्यूअर्स ने हासिल किया. छात्रों को नौकरी के अवसर प्रदान करने और उनके कौशल को बढ़ाने के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाने के उनके विचार को निर्णायक मंडल न्यायाधीशों द्वारा बहुत सराहा गया.

.

.

उल्लेखनीय है कि उन्हें इस प्रतियोगिता में से 5100/- रुपये का नकद पुरस्कार भी प्राप्त हुआ. प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने होनहार छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर मुबारकबाद देते हुए उन्हें ऐसे सृजनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए डॉ. नीरज मैनी, अध्यक्षा एवं कॉमर्स विभाग के समूह प्राध्यापकों के प्रयासों की सराहना की.

.

.

.

Latest News

Latest News