.
.
KMVites Bag Top Positions in P.G. Diploma in Cosmetology Semester 2nd Results
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1 कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त) के पोस्ट ग्रैजुएट डिपार्टमैंट आफ कास्मोटोलोजी की पी.जी. डिप्लोमा इन कास्मोटोलोजी समैस्टर दूसरा की छात्राओं ने अपने शानदार परीक्षा परिणामों से विद्यालय को गौरवान्वित किया /
.
.
विद्यालय को प्राप्त आटोनामस स्टेटस के अंतर्गत ली गई परीक्षा के परिणामों में नवजोत कौर ने 591/650 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया जबकि 550/650 अंकों के साथ ज्योति दूसरे स्थान पर रही / विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार उपलब्धि पर छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए कामर्स विभाग के अध्यापकों द्वारा छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के लिए किए जाते प्रयत्नों की सराहना की /
.
.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि के.एम.वी. को प्राप्त आटोनामस स्टेटस के अंतर्गत शिक्षा प्रणाली एवं परीक्षाओं में किए गए सुधार छात्राओं को गुणवत्ता पर आधारित शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें हुनरमंद बनाने में कारगर हैं /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
KMVites Bag Top Positions in P.G. Diploma in Cosmetology Semester 2nd Results