लुधियाना के पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस को लेकर आई बड़ी ख़बर, पुलिस ने की बड़ी करवाई,
PTB Big न्यूज़ लुधियाना : लुधियाना की रहने वाली महिला से दुष्कर्म मामले में भगोड़ा घोषित किये जा चुके पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के PA को थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है / जॉइंट पुलिस कमिश्नर रवचरन बराड़ ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित की पहचान सुखचैन सिंह के रूप में हुई है /
महिला से दुष्कर्म मामले में वह भी भगोड़ा था उसे रविवार रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया है / पुलिस रिमांड लेने के लिए आज सोमउसे अदालत में पेश किया जाएगा / इस केस में 7 लोग आरोपित हैं, जिनमें अब तक दो गिरफ्तार हो चुके हैं / अदालत ने सभी को भगोड़ा करार दिया है /
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज होने तथा भाई और PA की गिरफ्तारी के बाद दबाव में आए पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस आज अदालत में आत्मसमर्पण कर सकते हैं / रविवार को दिनभर शहर में यही चर्चा रही कि दूसरी और अधिकारियों से हरी झंडी मिलने के बाद पुलिस पूर्व विधायक को गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है /