[smartslider3 slider=7].
[smartslider3 slider=8].
[smartslider3 slider=9].
[smartslider3 slider=10].
[smartslider3 slider=11].
24 लोगों की हुई मौत, ट्रैन और विमान सेवाओं रद, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ नई दिल्ली : आंधी का कहर बढ़ता जा रहा है / देशभर में आंधी तूफान से 24 लोगों की मौत हो गई है / दिल्ली में 2 और यूपी से 13 लोगों की मौत की खबर है / पश्चिम बंगाल में 9 लोगों के मरने की सूचना मिली है / पूरे दिल्ली-एनसीआर में कुल 189 पेड़ गिर गए /
दिल्ली में 70 उड़ानों को रोका गया है या उनका रूट डाइवर्ट किया गया है / दिल्ली मेट्रो की सेवा भी बाधित हुई है / देश के कई इलाकों में कल भी आंधी और बारिश की संभावना है जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है / दिल्ली ट्रेफिक पुलिस ने भी नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है /
आज दोपहर से ही दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी और तूफान आया, जिसके बाद बारिश के छींटे पड़े / हालांकि बारिश ज्यादा नहीं हुई पर धूल भरी आंधी और तेज हवाओं ने बेहद मुश्किलें पैदा कीं /