(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ हैदराबाद : मक्का मस्जिद विस्फोट मामले में फैसला सुनाने वाले जज रवींद्र रेड्डी के इस्तीफे को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है / हाईकोर्ट ने जज को तुरंत ड्यूटी पर आने का निर्देश दिया है /
[smartslider3 slider=11]
हैदराबाद की मक्का मस्जिद विस्फोट मामले में NIA की विशेष कोर्ट में असीमानंद समेत पांच आरोपियों को सबूत न होने के कारण बरी कर दिया था / फैसला सुनाने के बाद NIA के विशेष जज रवींद्र रेड्डी ने अपना इस्तीफा दे दिया था और छुट्टी पर चले गए थे / रेड्डी के इस इस्तीफे को आज आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने नामंजूर कर दिया और जज को ड्यूटी पर आने के लिए कहा है /
[smartslider3 slider=10]
आपको बता दें कि 8 मई 2007 को जुमे (शुक्रवार) की नमाज के समय ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में विस्फोट हो गया था / इसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 58 लोग घायल हुए थे /