.
.
Mehr Chand Polytechnic College, Jalandhar won the ninth time in the Tech Fest held at the state level
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज जालंधर के विद्यार्थियों ने सेंट्रल पॉलिटेक्निक कॉलेज खंडुआ में आयोजित किये गए राज्य स्तर के टेक फैस्ट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल ट्राफी पर कब्जा किया है / इस प्रतियोगिता में 80 से ज्यादा टेक्निकल कालेजों ने हिस्सा लिए था /
.
.
इस ख़ुशी के अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों ने पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में एक सोने का और तीन चांदी और तीन कांस्य पदक जीते हैं / इसी तरह प्रोजैक्ट डिस्प्ले में एक सोने का, दो चांदी के और एक कांस्य पदक हासिल किये हैं / इसी तरह से कुल 11 मैडल्स के साथ-साथ एक ओवरऑल ट्राफी प्राप्त की है /
.
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने बताया कि मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज ने आज तक हुए राज्य स्तर की कुल 11 प्रतियोगिताओं में 9 बार ओवरऑल ट्राफी पर कब्जा किया है जोकि आपने आप में एक बड़ा रिकॉड है / इस दौरान कॉलेज के प्रिंसपल डॉ. जगरूप सिंह ने विजेता विद्यार्थीयों को सम्मानित किया और स्टॉफ और सभी विद्यार्थियों को इस प्राप्ति के लिए मुबारकबाद दी /
.
प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने बताया कि इस बार विद्यार्थियों ने बड़ी ही मेहनत के साथ नए क्रिएटिव और इंटोवेटिव मॉडल बनाये थे, जिसकी विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन कुछ दिन पहले ही चंडीगढ़ यूआईडीएआई की डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती भावना गर्ग आईएएस ने किया था / इस प्रदर्शनी में चुने गए बेहतरीन मॉडलों को इंटर पॉलिटेक्निक प्रतियोगिता के लिए भेजा गया /
.
इस ख़ुशी के अवसर पर स्टूडेंट चैप्टर के एडवाईजर श्री राजीव भाटिया, श्री डी.एम. राणा, डॉ. संजय बांसल, श्री जे.एस. घोडा, श्रीमती मंजू मनचंदा, श्री कश्मीर कुमार, श्रीमती रिचा अरोड़ा, श्री प्रिंस मदान, श्री हीरा महाजन, श्री गौरव शर्मा, श्री राजेश कुमार और श्री अरविंद दत्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे /
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
Mehr Chand Polytechnic College, Jalandhar won the ninth time in the Tech Fest held at the state level