PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

ब्यास नदी में जहरीला पानी छोड़े जाने से लाखों मछलियां मरी,

[smartslider3 slider=7].

[smartslider3 slider=8].

[smartslider3 slider=9].

[smartslider3 slider=10].

[smartslider3 slider=11].

[smartslider3 slider=14].

प्रशाशन ने किया 8 जिलों में हाई अलर्ट, कुछ समय के लिए मछली खाने से करें परहेज, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB Big “पंजाब” न्यूज़ जालंधर / अमृतसर / गुरदासपुर (रिपोर्ट) : ब्यास दरिया में चढढा शुगर मिल कीड़ी अफगाना में एक सीरा टैंकर से गर्म सीरा उबल कर रजवाहे के रास्ते ब्यास दरिया में चले जाने के कारण ब्यास दरिया में लगभग 10 लाख मछलियों के मारे जाने की जानकारी मिली है / बताया जा रहा है कि जिस सीरे की वजह से मछलियों की मौत हुई है उससे शराब तैयार की जाती है व इस सिरे में कुछ जेहरीले पदार्थ भी पाए जाते हैं /

इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधीश गुरदासपुर का कहना है कि गत शाम जैसे ही हमें चढढा शुगर मिल से सीरे के रिसाव के कारण मछलियों के मारे जाने का समाचार मिला था तो प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पंहुचे थे तथा प्रदूषण कंट्रोल र्बोड के अधिकारी को भी इस संबंध में सूचित कर दिया गया था / मिल प्रबंधकों ने जे.सी.बी मशीनें लगाकर सीरे को बहने से रोकने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन सीरे की मात्रा इतनी अधिक थी कि उसे रोकना मुश्किल हो गया था / इसीलिए हमने ब्यास दरिया के साथ लगने वाले सभी जिलों को इसकी सुचना दे दी थी /

इस संबंध में प्रदूषण कंट्रोल र्बोड के ऐक्सियन का कहना है कि घटना को कुछ ओर ही ढंग से पेश किया जा रहा है / उन्होंने कहा कि जिस टैंक में सीरा भरा हुआ था उसकी क्षमता लगभग एक करोड किलोग्राम सीरा स्टोर करने की है / उन्होंने कहा कि टैंक में सीरा बहुत अधिक गर्म होने के कारण वह टैंक से उबलना शुरू हो गया और इस दौरान 50000 किलो सीरा उबल कर टैंक से बाहर आ गया / इस सीरे को मिल के प्रबंधकों व कर्मचारियों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया था लेकिन वह असफल रहे और यह सीरा एक रजवाहे के रास्ते ब्यास दरिया में चला गया /

उक्त अधिकारीयों ने यह भी बताया कि सीरे के ब्यास दरिया में जाने से सारा पानी काला दिखाई देने लगा / मछलियों को आक्सिजन लेने के लिए पानी की उपरी सतह पर आना पड़ता है / पंरतु पानी के उपर की सतह पर सीरा फैला होने के कारण मछलियों को आक्सिजन नहीं मिली और वह दम घुटने से मर गई / उन्होंने कहा कि सीरे में कुछ जेहरीले तत्व पाए जाते हैं पंरतु उसके प्रयोग से किसी की मौत नहीं होती है /

फ़िलहाल प्रशाशन की और से ब्यास दरिया के दोनों किनारों की जांच की जा रही है / और 8 जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है ताकि लोग सतर्क रहे और मछलियों का सेवन न करें /

Latest News