.
.
Ministry of External Affairs releases list of fake travel agents of the country Punjab India
पंजाब के कुल 76 जिनमें 9 प्रसिद्ध ट्रैवल एजेंट जालंधर के हैं इस सूचि में शामिल,
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
Ministry of External Affairs releases list of fake travel agents of the country Punjab India
PTB Big Breaking न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : पंजाब के विभिन्न हिस्सों से काम के लिए रोजाना कई युवा विदेश जाते हैं / गल्फ और अन्य देशों में जाने वाले ये युवा इसके लिए ट्रैवल एजेंटों का सहारा लेते हैं, लेकिन कई युवा इसमें ठगी का शिकार हो जाते हैं, लेकिन इन सबको रोकने के लिए आज तक केंद्रीय विदेश मंत्रालय द्वारा कोई ठोस कदम आज तक नहीं उठाये गए /
.
.
पंजाब इकाई ने खाड़ी देशों में फंसे अभी तक कई पंजाबियों की सूची विदेश मंत्रालय को मिल चुकी है और अब फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर सख्त कार्रवाई करते हुए आज विदेश मंत्री ने बड़ा कदम उठाते हुए देश के कई ट्रैवल एजेंटों के लाइसेंस केंसिल करते हुए उनके नाम सर्वजनिक कर दिए हैं, ताकि इन सभी ट्रैवल एजेंटों के पास कोई भी आम व्यक्ति कहीं अपना पैसा या कोई भी डाक्यूमेंट्स ना फसा बैठे /
.
पिछले कई सालों से राज्य सरकार फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी / पिछली बादल सरकार ने भी फर्जी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया था / फर्जी ट्रैवल एजेंट भोले-भाले बेरोजगार नौजवानों से भारी भरकम पैसे ऐंठकर खाड़ी देशों में भेज कर उनकी जीवन से खिलवाड़ कर रहे थे / ट्रैवल एजेंटों के साथ सख्ती से निपटने में मौजूदा पंजाब सरकार भी असफल रही लेकिन आज केंद्रीय विदेश मंत्रालय के सख्त कदम से देश के लोगों ने भी इस बड़ी करवाई पर ख़ुशी जाहिर की है /
.
.
जिन ट्रैवल एजेंटों के नाम विदेश मंत्रालय ने सर्बजनिक किये हैं उनमें से पंजाब के कुल 76 ट्रैवल एजेंट शामिल हैं जिनमें से जिला जालंधर के कुल 9 चंडीगढ़ के 22, मोहाली के 22, लुधियाना के 19, होशियारपुर के 2, पटियाला के 3, अमृतसर के 4, जीरकपुर के 5, बठिंडा का 1, रोपड़ का 1, मोगा का 1, पठानकोट का 1 शामिल हैं /
.
.
पीटीबी न्यूज़ की आप सभी से गुजारिश है कि अगर इस सूचि में अगर किसी का भी पैसा या कोई कोई जरूरी डाक्यूमेंट्स मौजूद है तो वह अभी या सुबह तक इन सभी एजेंटों से वापिस ले लें,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
Ministry of External Affairs releases list of fake travel agents of the country Punjab India