पंजाब में दंपत्ति की कार रुकवाकर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, पत्नी की हत्या, पति गंभीर घायल, पुलिस जाँच में जुटी,
PTB Crime न्यूज़ मोगा : पंजाब में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसका जीता जागता सबूत उस समय देखने को मिला जब एक समारोह से अपने गांव लौट रहे दंपत्ति की कार को बदमाशों ने बीच सड़क पर ही रोककर उन पर जानलेवा हमला बोल दिया। दंपत्ति ने हमलावरों का विरोध किया तो, पत्नी ने कार से निकलकर जान बचाकर भागने की कोशिश करने लगी, लेकिन हमलावरों ने पत्नी की मौके पर ही हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार पत्नी ने हमलावरों का जमकर मुकाबला किया, इस ड्रोन उसके कपड़े तक फटे गए, थाना धर्मकोट पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मथुरादास सिविल अस्पताल में के पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है वहीं इस हमले में महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव शेरपुर तायबा निवासी बलजिंदर सिंह अपनी पत्नी अमरजीत कौर के साथ बुधवार की देर रात को किसी समारोह से जब अपने घर वापस लौट रहे थे तो, जैसे ही वह बलजिंदर सिंह की कार गांव ढोलेवाला पुल के निकट पहुंची तो कुछ लोगों ने उसकी कार रुकवा ली। कार रुकते ही बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
पत्नी अमरजीत कौर जान बचाकर कार से उतरकर पुल के एक तरफ भागने लगी, तो हमलावरों ने उसे सड़क पर घेरकर उस पर हमला बोल दिया। महिला की हत्या कर डाली, जबकि पति हमले में घायल हुआ है। पुलिस ने महिला का शव रात को ही कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस घटना के बाद गांव में जहां शोक की लहर दौड़ गई है वहीं पुलिस तंत्र पर भी इस तरह से बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं के बाद सवाल खड़े हो गए हैं।