PTB News

Latest news
केएमवी ने राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली का शैक्षिक दौरा किया आयोजित, PCM SD कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में अलंकरण समारोह का आयोजन, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स ने किया एक और नर्सिंग कॉलेज का उदघाटन, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने बैच 2024 के विद्यार्थियों के लिए ब्लड ग्रुपिंग कैंप का कि... प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से इको-विकानरी प्रिंसिपल ... शेयर बाजार में देश की सबसे बड़ी कंपनी की एंट्री ने निवेशकों को किया मालामाल, डबल हुए पैसे, श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला आज से शुरू, लाखों धर्मप्रेमियों की आस्था हैं शेषनाग के अवतार श्री सिद्ध बा... 2000 रूपये के नोट के बाद 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की गाइडलाईन, देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के घर में आया नन्हा मेहमान, ‘दीपज्योति’ नाम रखा, जम्‍मू-कश्‍मीर : 24 घंटे में लिया सेना ने जवानों की शहादत का बदला, 3 आतंकी किये ढेर,
Translate

पंजाब में नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशियों के आवेदन आने के बाद AAP कराएगी सर्वे, कमेटियों में स्थान पाने वालों के लिए भी रखी गई शर्त,

municipal corporation election aap will take public opinion for candidate tickets Chandigarh

PTB Big Political चंडीगढ़ : पंजाब नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों को टिकट देने के लिए वही फॉर्मूला अपनाने जा रही है, जो उसने विधानसभा चुनाव के दौरान अपनाया था। पार्टी टिकट के लिए इच्छुक लोगों में से पिक एंड चूज की पॉलिसी नहीं अपनाएगी, बल्कि जनता की राय से कैंडिडेट तय करेगी। इसके लिए आम आदमी पार्टी सर्वे करवाएगी। उसी के आधार पर टिकटों का आवंटन होगा।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, पार्टी नगर निकाय चुनाव से पहले जमीनी स्तर पर अपना संगठनात्मक ढांचा खड़ी करने में जुटी है। सभी इकाइयों का गठन हो जाने के बाद पार्टी नगर निकाय चुनाव में उतरने के इच्छुक लोगों से आवेदन आमंत्रित करेगी। इसके लिए पार्टी निचले स्तर पर एक कमेटी की गठन करने जा रही है, जो आवेदन लेगी। यह कमेटी आवेदन लेने के बाद पहले अपने स्तर इनकी स्क्रूटनी करेगी, फिर आगे सरकाएगी।

आला कमान के पास जब सारे आवेदन पहुंच जाएंगे तो फिर पार्टी अपने स्तर पर सभी उम्मीदवारों का सर्वे करवाएगी। सर्वे में जिस पर जनता की जो राय बन रही होगी। जिसे ज्यादा समर्थन मिलेगा, उसे पार्टी अपने बैनर तले चुनाव में उतारेगी। इसके लिए भी पार्टी ने अपने विधायकों और पदाधिकारियों को एक प्लान जारी किया है, जिस पर विधायकों ने वर्किंग शुरू भी कर दी है। लेकिन टिकटों से आवंटन से पहले पार्टी अपना कैडर बनाने की जुगत में है।

इसके लिए वर्तमान में उसका फोकस संगठन के गठन और उसे मजबूत बनाने पर है। सभी विधायक पार्टी से आदेश मिलते ही निचले स्तर पर कमेटियों का गठन करने में जुट गए हैं। कमेटियों में स्थान पाने वालों के लिए भी शर्त रखी गई है कि वह पदाधिकारी बनने के बाद पार्षद की टिकट के लिए आवेदन नहीं करेंगे। वह सिर्फ और सिर्फ संगठन के लिए काम करेंगे।

आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद अब पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव में काम करने वाले कार्यकर्ताओं की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं, जिन्होंने शहरी क्षेत्रों में पार्टी को सत्ता में लाने के लिए काम किया। अब वह भी चाहते हैं कि कम से कम शहरों की सरदारी तो उन्हें मिले। कुछ लोग आस लगा रहे हैं कि विधायक उन्हें टिकट दिलाने में अपनी भूमिका निभाएंगे,

लेकिन विधायकों के सामने भी संकट खड़ा हो गया है कि वह किसका समर्थन करें और किसे नहीं। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए पार्टी ने सर्वे वाले फॉर्मूले का सहारा लिया है। पार्टी ने साथ में यह भी कहा है कि जिन इच्छुक लोगों को टिकट नहीं मिल पाएगा, वह पार्टी का काम करेंगे। जिस कैंडिडेट को टिकट मिलेगा, उसकी जीत सुनिश्चित करने में मदद करेंगे।

Latest News