PTB Big न्यूज़ मुक्तसर : मुक्तसर जिले के गांव नूरपुर कृपालके में आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष पर कुछ लोगों ने कातिलाना हमला कर दिया। आरोपियों ने घर में घुसकर गोलियां चलाईं। हालांकि ब्लॉक अध्यक्ष को गोली तो नहीं लगी है लेकिन मारपीट में वह घायल हो गए हैं जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, सूचना मिलने पर थाना सदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। हमलावर अकाली दल से संबंधित बताए जा रहे हैं।
. .अस्पताल में भर्ती आप के ब्लॉक अध्यक्ष सारज सिंह लाडी कृपालके ने बताया कि सोमवार की देर रात वह अपने परिवार के साथ घर में ही थे। इस दौरान गांव के कुछ लोग रंजिशन अपने कुछ साथियों को साथ लेकर थार गाड़ी से आए और उसके घर के बाहर दो गोलियां चलाईं। इसके बाद हमलावर उसके घर में घुस आए और ललकारते हुए एक फायरिंग की। यह देख वह घबरा गया और हमलावरों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
.
लाडी ने आरोप लगाया कि उसे घायल करने के बाद हमलावर डेढ़ घंटे तक उसके घर के बाहर थार गाड़ी पर हुल्लड़बाजी व फायरिंग करते रहे। पुलिस के आने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले और पुलिस ने आकर उसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल मुक्तसर में भर्ती करवाया। लाडी के अनुसार गांव की सरपंच के बेटे ने भी तीन दिन पहले हमलावरों के खिलाफ पुलिस थाने शिकायत दर्ज करवाई थी।
. .मगर पुलिस ने उन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। अगर पुलिस ने उसी समय कोई एक्शन लिया होता तो शायद आज उन पर ये कातिलाना हमला न होता। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उधर, डीएसपी सतनाम सिंह ने बताया कि मामले में घायल के बयान कलमबंद कर लिए गए हैं। हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।
. . .