PTB News

Latest news
Chief Commissioner directs strict implementation of Punjab Transparency and Accountability Act सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) जालंधर में 15वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, Deport Case मामले में पुलिस ने की Travel Agent की पहली गिरफ्तारी, मिले 6 करोड़ रूपये, आखिर क्यों दिया शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर धामी ने इस्तीफा, एचएमवी में फिएस्टा-द ट्रेड फेयर-2025 का आयोजन, अमेरिका से डिपोर्ट हुआ पुलिस कर्मचारी का है बेटा, पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, Fastag यूजर्स के लिए बड़ी ख़बर, नहीं ध्यान दिया तो देनें पड़ सकते हैं दोगुना टैक्स, अमेरिका से Deport किये गए 112 और भारतीय पहुंचे अमृतसर, जिनमें 31 पंजाब, हरियाणा, गुजरात, यूपी, हिमाच... पत्रकारों के हितों के लिए महत्त्वपूर्ण कदम उठा रहा है भारतीय पत्रकार कल्याण मंच : डी.पी. चौधरी अमेरिका से डिपोर्ट किये जा रहे भारतियों को लेकर आई बड़ी ख़बर,
Translate

पंजाब, इस जिले में प्रशासन ने अवैध माइनिंग के खिलाफ की बड़ी कारवाई,

nawanshahar-bist-doaba-canal-illegal-mining-police-administration-alleged-collision-big-breaking-news

PTB Big न्यूज़ नवांशहर : पंजाब इस समय बाढ़ की आपदा झेल रहा है। वहीं दूसरी तरफ माइनिंग माफिया जिला नवांशहर में सरगर्म है। कांग्रेस पार्टी के जिला प्रधान अजय मंगूपुर ने कहा कि भारी बारिश के कारण नवांशहर की तहसील बलाचौर में सभी खड्‌ड और बिस्त दोआब नहर रेत से भर गई है, जिसके कारण बिस्त दोआब नहर का पानी बंद करना पड़ गया। कई जगह से नहर में दरार भी आ गईं।

एक तरफ लोग अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए जूझ रहे हैं, वहीं रेत माफिया दिन रात डिसिल्टिंग के नाम पर माइनिंग करने में लगा है। अजय मंगूपुर ने कहा कि माना कि बाढ़ के कारण खड्‌ड और बिस्त दोआब नहर में रेत ज्यादा आ गई है, जिसकी डिसिल्टिंग भी जरूरी है, परंतु इसे सरकारी रेट पर बेचना भी जरूरी है। माइनिंग विभाग, पुलिस प्रशासन और प्रशासन की मिलीभगत से नाजायज माइनिंग हो रही है।

उन्होंने कहा कि 3 दिन पहले हलका बलाचौर के कांग्रेस पार्टी के वर्करों को साथ लेकर नजायज माइनिंग के विरोध में शाम को काठगढ़ मोड़ पर धावा बोला गया था। इसमें भारी संख्या में कांग्रेसी वर्कर शामिल भी हुए। इस दौरान देखने में आया कि नवांशहर के बाहर लगभग 200 टिप्पर नाजायज माइनिंग करने में लगे हुए थे। इसके बाद प्रशासन जागा और 4 टिप्पर पकड़े।

अजय मंगूपुर ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि पिछले 3 दिन से पहले 500 से 700 टिप्पर नाजायज माइनिंग के भरे गए, उसकी आमदनी किसकी जेब में गई है। अब जब माइनिंग विभाग के सचिव कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने डिसिल्टिंग करके एक जगह रेत इकट्‌ठा करने की बात कही तो प्रशासन जागा और जांच बिठा दी। 13 हजार से लेकर 16 हजार में टिप्पर बेचे जा रहे हैं।

Latest News

Latest News