ndrf team present at the scene of a massive fire in the gas well of oil india limited in assam
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big न्यूज़ असम : असम के तिनसुकिया जिले के बागजान में ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस कुएं में भीषण आग लग गई है / खबर के मुताबिक यहां दो हफ्ते से कुंए से लगातार गैस का रिसाव को रहा था जिसके बाद मंगलवार को इसमें भीषण आग लग गई / आग की वजह से कुएं से लगातार काला धुंआ उठ रहा है /
.आग पर काबू पाने और किसी भी तरह के नुकसान को रोकने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है / प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, ‘ऑइल इंडिया लिमिटेड के तेल कुएं में विस्फोट इतना भारी है कि इसे दो किलोमीटर से अधिक की दूरी से देखा जा सकता है /
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि अब तक किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है / अधिकारियों ने कहा कि अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंच गया है और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है / उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है /
.वहीं असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से घटना को लेकर बात की है / उन्होंने कहा की हमने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहले ही आग और आपातकालीन सेवाओं, सेना और पुलिस अधिकारियों को तैनात करने का निर्देश दिया है /
.वहीं जिला प्रशासन को भी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है और स्थानीय लोगों से नहीं घबराने की अपील की गई है / जिला प्रशासन की टीम ने भी पास के ग्रामीण और स्थानीय लोगों को घटनास्थल से दूर पहुंचा दिया है /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
ndrf team present at the scene of a massive fire in the gas well of oil india limited in assam