PTB Big न्यूज़ दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट के बाद भारत सरकार अलर्ट हो गई है / केंद्र सरकार ने रविवार को बाहर ने आने वाले यात्रियों के लिए दिशानिर्देश जारी किए / भारत सरकार ने 12 देशों के यात्रियों के लिए निर्देश जारी कर कहा कि बाहर से आने वाले यात्रियों को भारत में भी कोरोना टेस्ट कराना होगा और नेगेटिव रिपोर्ट लाने वालों को भी 14 दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा /
वहीं, एक हफ्ते बाद फिर टेस्ट कराना होगा, जिन देशों के लिए सरकार ने निर्देश जारी किए हैं, उनमें यूरोप, दक्षिण अफ्रीका, सिंगापुर, हांगकांग, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, न्यूजीलैंड, इजराइल, जिम्बाबे, बांग्लादेश, मॉरीशस शामिल हैं / नई गाइडलाइन 1 दिसंबर से लागू होंगी / इससे पहले सरकार ने कोरोना वायरस के एक नये स्वरूप ‘Omicron’ के सामने आने मद्देनजर वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने के निर्णय और आने वाले यात्रियों, खासकर ‘जोखिम’ श्रेणी में रखे गए
देशों से आने वाले लोगों की जांच और निगरानी करने संबंधी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) की समीक्षा करने का रविवार को फैसला किया / केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की अध्यक्षता में हुई एक अत्यावश्क बैठक में इस बारे में निर्णय लिए गए और इसमें विभिन्न हितधारक शरीक हुए / यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस के नए चिंताजनक स्वरूप ‘Omicron’ के चलते की गई उच्चस्तरीय समीक्षा के एक दिन बाद हुई /
बीस महीने से अधिक समय के लंबे अंतराल के बाद, सरकार ने 26 नवंबर को घोषणा की थी कि 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों को फिर से शुरू किया जाएगा / गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि गृह सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में ‘Omicron’ के मद्देनजर समग्र वैश्विक स्थिति की व्यापक समीक्षा की गई और विभिन्न निवारक उपायों तथा इन्हें और मजबूत करने पर चर्चा की गई। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार उभरते वैश्विक परिदृश्य के अनुसार, वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने की प्रभावी तिथि पर निर्णय की समीक्षा करेगी /