nilkamal tire factory blast in mitthu township employee dies on the spot Jalandhar Punjab
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB City न्यूज़ जालंधर : जालंधर के अधीन पड़ते इलाके बस्ती बावा खेल की मिट्ठू बस्ती में आज उस समय सनसनी फैल गई / जब एक मशहूर नीलकमल टायर फैक्ट्री में आज यानि सोमवार को हुए एक जबरदस्त धमाके से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई / पहले तो आसपास के लोगों को लगा की कोई बम धमका हुआ है लेकिन बाद में जब घटनास्थल पर लोग पहुंचे तो नजारा कुछ और ही था /
. .सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह धमाका फैक्ट्री के भीतर लगे ब्वॉयलर के फटने से हुआ है, लेकिन फैक्ट्री मालिकों का कहना है कि पाइप फटने की वजह से स्टीम लीक हुई और झुलसने से उस कर्मचारी की मौत हो गई है / वहीं मृतक कर्मचारी की पहचान जतिंदर कुमार उर्फ भोला के रूप में हुई है / इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है /
..
वहीं फैक्ट्री कर्मचारी जतिंदर कुमार उर्फ भोला के रिश्तेदार प्रवीन ने कहा कि वो उसका भाई था और पिछले चार साल से यहां काम कर रहा था / उसने आरोप लगाया कि भोला को किसी खतरनाक काम में लगाया गया था, जिस वजह से वो कुछ दिन से काम पर नहीं आ रहा था / आज भी उसे जबरदस्ती लेकर आए और यह हादसा हो गया /
. .इसके बाद फैक्ट्री मालिकों ने किसी को नहीं बताया और गुपचुप ही उसकी लाश को सिविल अस्पताल भेज दिया गया / प्रवीन ने कहा कि उसका भाई शादीशुदा है लेकिन पत्नी कपूरथला में रहती थी / उन्हें यही कहा गया था कि फैक्ट्री के अंदर ब्वॉयलर फटा है, जिससे भोला की मौत हुई है / फ़िलहाल इस घटना संबंधी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें
nilkamal tire factory blast in mitthu township employee dies on the spot Jalandhar Punjab