PTB Big न्यूज़ पटना : बिहार में बहुत ही चिंतनीय घटना घटित हुई है। यहां एक स्कूल में पांच साल के बच्चे ने तीसरी कक्षा के बच्चे पर गोली चला दी। इससे बच्चा घायल हो गया। यह घटना उत्तरी बिहार के सुपाैल जिले में घटित हुई जहां नर्सरी का विद्यार्थी अपने बैग में हथियार छिपाकर स्कूल आ गया। पुलिस के मुताबिक उक्त बच्चे ने 10 साल के विद्यार्थी पर गोली चला दी।
. . .गोली छात्र की बाजू पर लगी। यह घटना त्रिवेणीगंज के लालपट्टी स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में घटित हुई और जिस छात्र ने गोली चलाई वह नर्सरी में पढ़ता है। घायल बच्चे के मामा ने बताया कि प्रार्थना होने के बाद सभी बच्चे पढ़ने बैठे थे. इस दौरान स्कूल का एक ही एक बच्चा पिस्टल लेकर क्लासरूम में घुस गया, उसने मेरे भांजे को सीने में गोली मारनी चाही, मेरे भांजे ने बचने की कोशिश की और इस दौरान गोली उसके हथेली के आर-पार हो गई, जिसने गोली चलाई वो बच्चा भी स्कूल में ही पढ़ता है।
. . .