.
.
Organized seminars on Human Rights Sanatorium at St. Soldier Law College Jalandhar
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज में ‘ ह्यूमन राइट्स सनेरिओ ” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया / प्रो चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत कॉलेज डायरेक्टर डॉ सुभाष शर्मा, प्रिंसिपल सिम्मी थिंद ,कैंपस डायरेक्टर श्रीमती वीना दादा ने किया / सेमिनार का आयोजन ज्योति प्रज्वलित कर किया गया /
.
.
श्री प्रिंस चोपड़ा ने कॉलेज के कार्यों की सराहना की और समाज में मानवाधिकारों के महत्व को रेखाकिंत किया / श्रीमती वीना ने सेमिनार प्रोसीडिंग्स की और कहा के लॉ के छात्र होने के नाते वह मानव अधिकार सोसाइटी बनाएं /
.
कॉलेज डायरेक्टर डॉ शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे / उन्होने प्राचीन काल में मानवाधिकारों के इतिहास पर प्रकाश डाला और यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ़ ह्यूमन राइट्स, सिविल एंड पोलिटिकल पर अंतर्राष्ट्रीय करार और सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक अधिकारों पर अंतर्राष्ट्रीय करार का हवाला दिया जिसके लिए भारत एक हस्ताक्षरकर्ता है /
.
सिम्मी थिंद ने भारतीय सविधान के प्रावधानों का उलेख किया / प्रोफ रिंका रानी, प्रोफ ब्रह्मजीत सिंह, प्रोफ कोमल मेहता ने मेहलाओं और बच्चों के खिलाफ मानवाधिकार उलंघन आदि पर अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए / कॉलेज ने कमजोर और ज़रुरतमंदों की मदद के लिए ह्यूमन राइट्स सोसाइटी बनाने का फैसला लिया /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
Organized seminars on Human Rights Sanatorium at St. Soldier Law College Jalandhar