जैसिका, श्रुति, वर्षा, महक, जोबनप्रीत सिंह, अपर्ना, संजय, लक्ष्मी, रहे विजेता, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
प्रतियोगिता के दौरान प्रथम श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए लैमन रेस, कार्ड रेस, थ्री लैग रेस, सैक रेस, पिक द थिंग आदि, दूसरी श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए खो-खो, फुटबाल, बैडमिंटन, स्लो साइकलिंग, चैस, डिस्कस थ्रो आदि तथा तीसरी श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए लांग जम्प, हाई जम्प, जैवलिन थ्रोे, बास्किट बाल, वालीबाल आदि का आयोजन किया गया / इस सम्पूर्ण प्रतियोगिता का नेतृत्व स्कूल की प्रिंसीपल बेला कपूर ने किया / प्रतियोगिता दौरान सभी विद्यार्थियों ने अपने शानदार खेल का शानदार प्रदर्शन किया /
प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में जैसिका, श्रुति, वर्षा, महक, जोबनप्रीत सिंह, अपर्ना, संजय, लक्ष्मी, दिव्यांश, मयंक, मान्या आदि अपने खेल को दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया / वालीबाल में डायमंड हाउस, वास्किट बाल में सफायर तथा बैडमिंटन में पर्ल हाउस विजेता रहा / खो-खो लड़कियों में पर्ल तथा लड़कों में डायमंड सदन ने बाजी मारी / प्रतियोगिता में विजेता सभी विद्यार्थियों को डिप्स चेन के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह ने बधाई दी तथा स्कूल की प्रिंसीपल ने उनके शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए प्रमाण पत्र देकर उन्हें पुरस्कृत किया / इस अवसर पर स्कूल का सारा स्टाफ भी उपस्थित था /