PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

शहर का प्रसिद्ध Spa Center हुआ अचानक बंद, गुस्से में आये ग्राहकों ने किया प्रदर्शन

people-also-got-upset-due-to-closure-of-punjab-ludhiana-spa-center

PTB Big न्यूज़ लुधियाना : पंजाब में लगातार खुल रहे अवैध सपा सेंटरों से जिला प्रशासन तो परेशान हैं। वहीं स्थानीय लोग भी इनके इलाकों में खुलने से परेशान हो चुके हैं क्योंकि आये दिन उनके इलाकों में पुलिस द्वारा की जा रही रेड से इलाके का नाम भी खराब हो रहा है। वहीं इनके बंद होने से भी Spa सेंटरों में आने वाले ग्राहक भी खराब हो रहे हैं। यह सुनने में अट-पटा जरूर है, लेकिन यह बात सच है कि Spa सेंटरों में आने वाले ग्राहक भी बहुत परेशान हो चुके हैं।

.

यह भी पढ़ें : अमेरिका के राष्ट्रपति के बेटे को जाना होगा जेल, दर्ज हुई FIR, जाने पूरा मामला,

.

मिली जानकारी के अनुसार मामला वेव मॉल में स्थित एक स्पॉ सैंटर का बताया जा रहा है। जहां के ग्राहकों को बिना सूचित किए अनिश्चित काल के लिए Spa सेंट्रर बंद हो गया, जिसके कारण स्पॉ सैंटर के कई ग्राहकों में भारी रोष देखने को मिला है। स्पॉ सैंटर के एक ग्राहक समित जैन ने बताया कि वह बीते 5-7 दिन से लगातार कॉल कर रहा है। परंतु स्पॉ सैंटर का लेंड लाइन नंबर कोई पिक नही कर रहा है। गत दिवस मसाज करवाने के लिए जब वह उक्त स्पॉ सैंटर में गया तो बंद था। उसने कुछ दिन पहले ही हजारों रुपए देकर मसाज सैंटर में मैंबरशिप ली थी। परंतु स्पॉ सैंटर अचानक बंद होने से उसे न तो मसाज की सेवा मिल रही है ओर न ही उसे रकम लौटाई गई है।

.

समित ने बताया कि उसकी तरह सैंकड़ो ऐसे कस्टमर है जो कि उक्त मसाज सैंटर में जाते है। परंतु बंद होने के कारण उनकी रकम डूब गई । ऐसा करके स्पॉ सैंटर के मालिक ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। इसकी शिकायत उन्होंने इलाका पुलिस को दी है। इस सबंधी स्पॉ सैंटर के मालिक से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि मॉल की ओर से लीज 31 अगस्त को अचानक रद्द कर दी गई है। जिस कारण वे ओर उनका स्टॉफ कस्टमर्स को सूचित नही कर पाया।

.

.

उनके पंजाब के कई अन्य शहरों में स्पॉ सैंटर्स है, वहां जाकर भी वे मसाज सेवा ले सकते है। फिलहाल उन्हें पता चला है कि कस्टमर्स नाराज और रोष में है तो उनसे संपर्क कर मैंबरशिप व बैलेंस रुपयों को जल्द से जल्द लौटाया जाएगा। वहीं इस सबंधी थाना डिवीजन नंबर 5 प्रभारी नीरज चौधरी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि अभी तक उन्हें स्पॉ सैंटर के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नही मिली है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस बनती कारवाई करेगी।

.

आपको यह भी बता दें कि यह बात भी जग जाहिर है कि महानगर में कई ऐसे स्पॉ सैंटर्स है जहां मसाज के नाम पर जिस्म फिरोशी का धंधा पनप रहा है। कुछेक ही ऐसे स्पॉ सैंटर्स है। जहां सही मायने में शारीरिक थकान मिटाने ओर तरो ताजा होने के लिए मसाज की सेवाएं दी जाती है। अधिकतर स्पॉ सैंटर्स में अवैध व अनैतिक कार्य होते है। जिस कारण लुक छिप कर मैंबरशिप लेने वाले कस्टमर्स स्पॉ सैंटर के अचानक बंद होने के बावजूद सामने आकर नही शिकायत कर पा रहे है। महानगर में प्रत्येक महीने 2-3 स्पॉ सैंटर अचानक बंद हो रहे है। जिस कारण मसाज करवाने वाले कस्टमरों को भारी चूना लग रहा है।

.

Latest News

Latest News