PTB News

Latest news
Pahalgam Attack के बाद श्रीनगर पहुंचते अमित शाह, अधिकारियों के साथ की बैठक, Pahalgam Terror Attack मामले में इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी, आखिर कौन है यह आंतकी संगठन? Pahalgam Terror Attack के बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री हिना खान ने क्या दी प्रतिक्रिया... लोक सभा अध्यक्ष ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में “वन इंडिया एण्ड वन वर्ल्ड” थीम पर आयोजित कार्यक्रम... हिमाचल में होने वाले IPL से पहले टिकटों की बिक्री को लेकर शुरू हुआ खेल, कभी होल्ड तो कभी सेल, पी.सी.सी.टी.यू के एचएमवी यूनिट ने कालेज स्वायत्तता (ऑटोनॉमी) के फैंसले खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, Pahalgam Terrorist Attack, छह दिन में खत्म हुआ नौसेना के लेफ्टिनेंट का पत्नी को दिया गया सात जन्मों ... देश के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में हुआ बड़ा आतंकी हमला, हरी घास पर बिखरे मिले खून से लथपथ शव, एच.एम.वी. में फैशनिस्टा-2025 द ग्लैम शो का आयोजन, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने ग्रीन इनिशिएटिव के साथ मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे,
Translate

देश के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में हुआ बड़ा आतंकी हमला, हरी घास पर बिखरे मिले खून से लथपथ शव,

photos-in-pahalgam-terror-attack-several-tourists-feared-dead-jammu-kashmir-today-22-april-2025

अपने ख़ुशी के पलों को कैमरे में कैद कर रहे नवविवाहित जोड़ों में मची चीख पुकार, तस्वीरों में कैद हुआ दर्द,

PTB Sad न्यूज़ जम्मू / राजौरी (रिपोर्ट) अनिल भारद्वाज : दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने कायराना हरकत की है। आतंकियों ने अंधाधुंध गोली बारी की और 26 लोगों की जान ले ली। पीएम मोदी ने हमले की निंदा करते हुए दुख जताया है। यहां देखें इस आतंकी हमले से जुड़ी कुछ दिल को दहला देने वाली तस्वीरें:– बताया जा रहा है पहलगाम से 10 किलोमीटर दूर बायसरन घाटी में दोपहर को दहशत फैल गई।

.

photos-in-pahalgam-terror-attack-several-tourists-feared-dead-jammu-kashmir-today-22-april-2025

हरे-भरे घास के मैदान गोलियों की तड़तड़ाहट से गूज उठे। घास के मैदानों की साइट पर बनी चाय की दुकानों के पीछे से अचानक आए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इससे अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल के कुछ वीडियो सामने आए हैं। चार लोग जमीन पर पड़े दिखाई दे रहे हैं, जिनमें एक बच्चा भी है, जबकि कुर्सी पर बैठा एक व्यक्ति खून से लथपथ है। वीडियो में दो महिलाएं मदद की गुहार लगाती नजर आ रही हैं। एक स्थानीय उन्हें दिलासा दे रहा है।

.

photos-in-pahalgam-terror-attack-several-tourists-feared-dead-jammu-kashmir-today-22-april-2025

हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पहलगाम में आतंकी हमले से माहौल तनावपूर्ण हो गया है। सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ऊंचाई वाला इलाका होने के कारण घायलों को घोड़े वालों की मदद से सड़क तक लाया गया, जहां से उन्हें नाै एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है।

.

photos-in-pahalgam-terror-attack-several-tourists-feared-dead-jammu-kashmir-today-22-april-2025

आतंकियों ने ये वारदात अमरनाथ यात्री निवास नुनवान बेस कैंप से महज 15 किमी. दूर इस वारदात को अंजाम दिया है। यह यात्रा के पारंपरिक मार्ग का हिस्सा है। 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। माना जा रहा है कि इससे पहले ही पर्यटकों और तीर्थयात्रियों में दहशत फैलाने के लिए यह वारदात अंजाम दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह से बात की और उनसे स्थिति से निपटने के लिए सभी उचित कदम उठाने को कहा।

.

photos-in-pahalgam-terror-attack-several-tourists-feared-dead-jammu-kashmir-today-22-april-2025

पीएम मोदी से बातचीत के बाद अमित शाह दिल्ली से पहलगाम के लिए रवाना हो चुके हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने पोस्ट में लिखा, मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूँ। मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। डीजीपी और सुरक्षा अधिकारियों से बात की है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें इलाके में पहुंच गई हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

.

photos-in-pahalgam-terror-attack-several-tourists-feared-dead-jammu-kashmir-today-22-april-2025

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को पहलगाम में भर्ती लोगों को तुरंत चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया है। एक घायल पर्यटक को जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकी वारदात पर गुस्सा जताते हुए अपने पोस्ट में लिखा- मैं अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध हूं। हमारे आगंतुकों पर यह हमला एक घृणित कार्य है।

.

photos-in-pahalgam-terror-attack-several-tourists-feared-dead-jammu-kashmir-today-22-april-2025

इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं। निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है। मैंने अपनी सहयोगी और स्वास्थ्य मंत्री सकीना इट्टू से बात की है और वह घायलों के लिए व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए अस्पताल चली गई हैं। कहने की जरूरत नहीं है कि यह हमला हाल के वर्षों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं बड़ा है। वहीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा,

.

photos-in-pahalgam-terror-attack-several-tourists-feared-dead-jammu-kashmir-today-22-april-2025

“यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इस तरह की घटनाओं की कड़ी निंदा करती हूं, मुझे लगता है कि सरकार को बहुत कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिए। बहुत दुख की बात है और यह बहुत गलत है। कश्मीर के पहलगाम में हिंदुओं की हुई लक्षित हत्या के विरोध में मंगलवार शाम को हिंदू संगठनों ने रोष रैली निकाली। कल बुधवार 23 अप्रैल को रियासी पूरी तरह से बंद रखने और चक्का जाम करने की घोषणा हुई है।

Latest News