.
police station and chowki incharge quarantined and absconder increased tension for police department Ludhiana Punjab
SHO सहित थाने क़े सभी मुलाजिम हुए क्वारंटाइन,
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big न्यूज़ लुधियाना : सिविल अस्पताल से पुलिस कर्मचारी को धक्का देकर भागे आरोपित ने दहशत फैला दी है / उसके साथी का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है /
.अब कोरोना पॉजिटिव आरोपित को पकड़ने वाले चौकी जीवन नगर प्रभारी कुलवंत सिंह और थाना फोकल प्वाइंट प्रभारी मुहम्मद जामील व अन्य पुलिस कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। सेहत विभाग की टीम कभी भी इनके सैंपल ले सकती है /
..
आपको बता दें कि छह अप्रैल को पुलिस ने लूटपाट व स्नेचिंग करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर इनके पास से काफी सामान बरामद किया था / यह दोनों लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे / इन्हें जेल ले जाया गया, इनमें से एक को बुखार होने के कारण उसे जेल अधिकारियों ने लेने से इनकार कर दिया था /
.इसके बाद इन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया था / यहां एएसआइ को धक्का देकर एक आरोपित फरार होने में कामयाब रहा था / अब उसका साथी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है / इसके बाद थाना फोकल प्वाइंट प्रभारी व जीवन नगर चौकी प्रभारी को क्वारंटाइन कर दिया गया है /
.एसएचओ के अनुसार अभी वह कमरे में ही हैं और एहतियात बरत रहे हैं / एसएचओ के अनुसार थाने और चौकी में तीन बार सप्रे की गई है / थाने और चौकी का दरवाजा बंद कर दिया गया है, किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
police station and chowki incharge quarantined and absconder increased tension for police department Ludhiana Punjab