.
.
PTB Big Breaking News blast in Factory Amritsar Punjab
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ अमृतसर : थाना चाटीविंड के अधीन पड़ते क्षेत्र इब्बन कलां में अवैध पटाखा फैक्टरी में गिरी चिंगारी से हुए धमाके के बाद भयानक आग लग गई, जिस दौरान पटाखे बना रही निंदर कौर, उसका पति दुल्ला व सास चरन कौर आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए / जिन्हें गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती करवाया गया वहीं दूसरी और दमकल विभाग की गाडिय़ों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया /
.
.
अस्पताल में ङ्क्षनदर कौर की हालत गंभीर बताई जाती है, जबकि दुल्ला व उसकी माता चरन कौर खतरे से बाहर है / घटना की जानकारी मिलते ही थाना चाटीविंड की पुलिस मौके पर पहुंच गई और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है /
.
.
जानकारी के अनुसार झुलस चुके दम्पति के बेटे दीपक कुमार ने बताया कि रोज की तरह उसके माता-पिता व दादी पटाखे बना रहे थे कि एक बड़ा पटाखा बनाते समय अचानक धमाके के साथ आग लग गई / जिस कारण पूरा घर भी जल गया / वहीं एस.एस.पी. देहाती परमपाल सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी /
.
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
PTB Big Breaking News blast in Factory Amritsar Punjab