.
.
PTB Big City News Lyallpur Khalsa College Jalandhar former Student are helping poor students of the college
अभी तक सोशल मीडिया की मदद से कई छात्रों व अस्पतालों में उपचाराधीन लोगों की मदद, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB City न्यूज़ जालंधर (रिपोर्ट : गौरव) : दिल में अगर किसी कि मदद करने कि तमन्ना हो तो कोई भी मुश्किल रास्ता नहीं रोक सकती / ऐसा ही करके दिखाया है अमृतसर के रहने वाले प्रभ सिंह ने जिहनो जालंधर के खालसा कालेज में पड़ने वाली स्टूडेंट कि मदद की / ये वो स्टूडेंट थी जो अपनी पढाई कि फीस बड़ी मुश्किल से दे पाती /
.
.
इस दौरान खास बातचीत के दौरान पीटीबी न्यूज़ को प्रभ ने बताया कि वह भी पहले खालसा कालेज में पढ़ते थे फिर किसी वजह से कॉलेज छोड़ दिया / उन्होंने बताया कि फेसबुक पर एक पेज बनाया हुआ है जिसके माध्यम से वह जरूरतमंद लोगों कि मदद करते रहते हैं / वह पहले भी कई स्टूडेंट कि उनकी कॉलेज की फीस देने में मदद कर चुके हैं / यही नहीं अभी तक कई लोगों की तो वह हॉस्पिटल में इलाज के दौरान भी मदद कर चुके हैं / यह वह कोई पब्लिसिटी पाने के लिए नहीं बल्कि सिर्फ और सिर्फ इंसानियत के नाते मदद करते हैं जिसकी प्रेरणा उन्हें अपने परिवारिक सदस्यों से ही मिली है /
.
https://www.facebook.com/ptbnewsonline/videos/406168073275413/?t=0
.
इस दौरान बी.कॉम व् बीसीए कि छात्राओं ने बताया कि उनके घर के हालत अच्छे नहीं हैं, जिसकी वजह से वह कॉलेज के बाद पार्ट टाईम काम करने को भी मजबूर हैं / इस दौरान प्रिया ने बताया कि उनके पिता नहीं हैं और उनके भाई काम करते हैं व् कालेज के बाद वो भी पार्ट टाइम जॉब करके अपना व घर का खर्च उठाने के कोशिश करती है / वहीं दूसरी छात्रा आरती ने बताया कि उनके पिता बीमार रहते हैं वह बड़ी मुश्किल से कॉलेज कि फीस मैनेज करती आ रही है / आज जो प्रभ भाई ने हमारी मदद की है उससे उनको काफी मदद मिली है /
.
https://www.facebook.com/ptbnewsonline/videos/1052065021648028/?t=0
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
PTB Big City News Lyallpur Khalsa College Jalandhar former Student are helping poor students of the college