.
.
PTB Big City News Nasir Salmani was appointed the General Secretary Punjab Congress party capton amrinder singh
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB City न्यूज़ जालंधर : जिला जालंधर में अपनी सक्रियता और कांग्रेस पार्टी में की गई कई सालों की मेहनत का नतीजा यह निकला की आज खन्ना में जनाब दिलबर खान की अध्यक्षता में माइनॉरिटी डिपार्टमेंट कि एक मीटिंग हुई जिसमें पूरे पंजाब के चेयरमैन और जनरल सेक्ट्री खानना पहुंचे /
.
.
इस दौरान सर्व सम्मति के साथ जालंधर के युवा और मेहनत कश कांग्रेसी नेता नासिर सलमानी को पंजाब का महामंत्री नियुक्त किया गया / इस दौरान पंजाब प्रधान दिलबर खान ने कहा कि लोकसभा इलेक्शन को मद्देनजर रखते हुए यह फैसले लिए गया है

ताकि पार्टी को लोकसभा चुनावों में बल मिले और सभी एक दूसरे का हाथ थामें हुए पार्टी को भारी बहुमत से जीत दिलाने में अपना एहम योगदान दे सकें /
इस दौरान होशियारपुर से रिजवान अंसारी को पंजाब सेक्ट्री रियाज अंसारी को जिला होशियारपुर का महामंत्री नियुक्त किया गया और पूरे पंजाब के चेयरमैन को अपनी-अपनी बॉडी की लिस्ट-2 दिन के अंदर कंप्लीट करने और अपनी पार्टी में किये काम की हाजिरी दर्ज करवाने के लिए कहा गया /
.
.
इस दौरान उन्होंने सभी को मोटिवेट करते हुए कहा कि अपने-अपने हल्के के लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए अपना एहम योगदान पूरी ईमानदारी से दें ताकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भारी बहुमत मिलने पर प्रधानमंत्री पद तोफे के रूप में भेंट किया जा सके /
.
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
PTB Big City News Nasir Salmani was appointed the General Secretary Punjab Congress party capton amrinder singh