PTB Political न्यूज़ अमृतसर : पंजाब के होशियारपुर से BSP के उम्मीदवार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने आज चंडीगढ़ में सीएम भगवंत मान के पास जाकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। BSP के उम्मीदवार घोषित राकेश सोमन ने कहा कि वे मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के काम से प्रभावित होकर ये कदम उठा रहे हैं।
. . .सीएम भगवंत मान ने खुद राकेश सोमन की पार्टी जॉइन करने की वीडियो को शेयर किया। राकेश सोमन को BSP ने होशियारपुर से भाजपा प्रत्याशी अनिता सोम प्रकाश, AAP के राज कुमार चब्बेवाल, कांग्रेस की यामिनी गोमर के सामने चुनावी मैदान में उतारा था। लेकिन नॉमिनेशन से पहले ही उन्होंने पार्टी को छोड़ दिया।
. .राकेश सोमन ने BSP छोड़ने और आम आदमी पार्टी जॉइन करने के बाद कहा कि हर गरीब को अच्छी सेहत सुविधाएं और अच्छी शिक्षा देना पुण्य का काम है। जो कार्य आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किए हैं, वे उससे प्रभावित हुए हैं। चाहे वे गरीब बच्चों, चाहे वे काम दलितों के लिए हैं और चाहे वे बेरोजगारों के लिए है। इन कामों से वे काफी प्रभावित हैं और आम आदमी पार्टी जॉइन कर रहे हैं।
. ..