PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

पंजाब : निहंग सिंह ने घर में घुसकर किया युवक की बेरहमी के साथ कत्ल, इलाके में दहशत का बना माहौल,

punjab-amritsar-nihang-singh-brutally-murdered-young-man-he-was-only-son-of-parents-there-was-an-atmosphere-terror-in-entire-area

.

.

PTB Crime न्यूज़ अमृतसर : अमृतसर के कस्बा कथू नंगल के अधीन पड़ते गांव जहांगीर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं, जहां पर एक निहंग सिंह ने एक 30 साल के युवक की घर में घूसकर तेजधार हथियार से हत्या कर दी हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, निहंग सिंह की उस युवक के साथ पुरानी राजिश थी,

.

.

पहले भी उसने उसे मराने की धमकी दी गई थी, जब निहंग सिंह ने देखा कि युवक घर पर अकेला हैं, ताे वह छत के जारिए घर के अंदर दाखिल हुआ और युवक की तेजधार हथियार उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आपको यह भी बता दें की यह घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। उस समय मलकीत सिंह घर पर अकेला था और परिजन शहर से बाहर कहीं गए हुए थे।

.

.

गुरुवार सुबह जब उसके माता-पिता घर आए तो उन्हाेंने मलकीत सिंह की खून से लथपथ लाश घर में पड़ी देखीं, जिसके बाद उन्हाेंने पुलिस काे सूचना दी। गांव वालों ने बताया कि निहंग सिंह मृतक के घर के पास ही रहता है और रात को किसी बात काे लेकर दोनों में कहासुनीं हो गई थी। इसके बाद निहंग ने मलकीत सिंह को घर में अकेला देख घर की छत से अदंर आया और उसकी तेजधार हथियार के साथ हत्या कर दी। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी हैं और जल्द ही आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया जाएंगा।

.

.

Latest News