PTB Crime न्यूज़ अमृतसर : अमृतसर के कस्बा कथू नंगल के अधीन पड़ते गांव जहांगीर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं, जहां पर एक निहंग सिंह ने एक 30 साल के युवक की घर में घूसकर तेजधार हथियार से हत्या कर दी हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, निहंग सिंह की उस युवक के साथ पुरानी राजिश थी,
. .पहले भी उसने उसे मराने की धमकी दी गई थी, जब निहंग सिंह ने देखा कि युवक घर पर अकेला हैं, ताे वह छत के जारिए घर के अंदर दाखिल हुआ और युवक की तेजधार हथियार उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आपको यह भी बता दें की यह घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। उस समय मलकीत सिंह घर पर अकेला था और परिजन शहर से बाहर कहीं गए हुए थे।
. .गुरुवार सुबह जब उसके माता-पिता घर आए तो उन्हाेंने मलकीत सिंह की खून से लथपथ लाश घर में पड़ी देखीं, जिसके बाद उन्हाेंने पुलिस काे सूचना दी। गांव वालों ने बताया कि निहंग सिंह मृतक के घर के पास ही रहता है और रात को किसी बात काे लेकर दोनों में कहासुनीं हो गई थी। इसके बाद निहंग ने मलकीत सिंह को घर में अकेला देख घर की छत से अदंर आया और उसकी तेजधार हथियार के साथ हत्या कर दी। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी हैं और जल्द ही आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया जाएंगा।
. .