पीटीबी न्यूज़ धार्मिक : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज ईद के अवसर पर जालंधर के गुलाब देवी रोड स्थित ईदगाह पहुंचे। जहां उन्होंने मुस्लिम भाईचारे के साथ ईद का त्योहार मनाया और सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी।
इस दौरान सुशील रिंकू, ईदगाह प्रधान नासिर सलमानी, ईदगाह मस्जिद प्रधान नईम खान, पूर्व वक्फ बोर्ड मेंबर कलीम आजाद ने मुख्यमंत्री पंजाब का ईदगाह में पहुंचने पर जहां धन्यवाद किया वहीं सभी मुस्लिम भाईचारे ने मिलकर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए ईद की मुबारकबाद भी दी।
साथ ही सभी मुस्लिम भाईचारे ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को ईद पर अल्लाह का स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने ईद के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को गले लगाकर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि खुदा सभी को अपनी बेशुमार रहमतें और खुशियां बख्शीश करे।
उन्होंने कहा कि ईद के अवसर पर उन्होंने पंजाब के साथ-साथ विश्वभर में शांति की दुआ की है। खुदा से दुआ की है कि वह उन्हें बल बख्शे कि वह लोगों की सेवा कर सकें और पंजाब को फिर से रंगला बना सकें। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय ने मुख्यमंत्री के साथ आए आप पार्टी के लोकसभा उपचुनाव के उम्मीदवार सुशील रिंकू और विधायकों का भी सम्मान किया।