PTB News

Latest news
दिल्ली की CM से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता अमित तनेजा व ह्रितिक धुन्ना, ट्रिपल इंजन सरकार बनने पर दी ब... जालंधर के Travel Agent ने मारी महिला को Work Permit पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, दर्ज हुई ... Pahalgam Terror Attack, सोशल मीडिया पर एक वीडियो हुआ वायरल, एक व्यक्ति को लिया पुलिस ने हिरासत में, ... हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस समिति के सदस्यों के ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर की छात्रा ने एम.बी.ई.आई.टी. सेमेस्टर तृतीय में जी.एन.डी.यू. ... इनोसेंट हार्ट्स प्रीमियर लीग, आईएचपीएल, क्रिकेट का उद्घाटन उत्साह के साथ हुआ; पहला मैच इनोसेंट हार्ट... एचएमवी में हाई कमिश्नर श्री रूबेन गौसी द्वारा भारत-माल्टा संबंधों पर विशेष व्याख्यान का आयोजन, संगीत के उस्ताद एहसान नूरानी जी के आगमन ने जालंधर के आईवी वर्ल्ड स्कूल में युवा मनों को प्रेरित किया... सेंट सोल्जर ग्रुप के विभिन्न स्कूलों के छात्रों एवं स्टाफ ने पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि, Pahalgam Attack के बाद PM मोदी द्वारा लिए गए 5 सख्त फैसलों के बाद, पाकिस्तान को दिया एक ओर बड़ा झटका,
Translate

पंजाब, भूखे ही स्कूल आने वाले मासूम की वीडियो वायरल होने के बाद उसके घर मदद देने पहुंचे समाजसेवी,

punjab-firojpur-innocent-child-coming-school-hungry-help-received-after-video-made-by-teacher-went-viral

PTB Big न्यूज़ फिरोजपुर : पिता की आंखें खराब होने के बाद जब परिवार के गुजर-बसर की सभी उम्मीदें खत्म हो गईं थी, तब एक मासूम बच्चे की मासूमियत ने एक बार फिर परिवार में भविष्य की न केवल उम्मीदें जगाई हैं बल्कि बच्चों के शिक्षक द्वारा वायरल किए गए वीडियो देखकर समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता ने अपनी बिजली फैक्ट्री में बच्चे की माता और पिता को नौकरी दी। अन्य संस्थाएं भी परिवार की सहायता के लिए आगे आई हैं।

.

.

गुरुहरसहाय के गांव सैदेके नोल का छठी कक्षा का एक बच्चा पिछले सप्ताह जब सरकारी स्कूल गया तो कक्षा में उसे काफी उदास देखकर अध्यापक लखविंदर सिंह ने पूछा कि क्या हुआ है? आज खाना खाकर नहीं आया क्या? इस पर बच्चे ने बड़ी ही मासूमियत से बताया कि घर में आटा नहीं है इसलिए आज खाना नहीं बना, वह घर से भूखा ही आया है। बच्चे की इस मासूमियत पर अध्यापक को बड़ा ही तरस आया।

.

punjab-firojpur-innocent-child-coming-school-hungry-help-received-after-video-made-by-teacher-went-viral

.

अध्यापक ने बच्चे के परिवार के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि छात्र के पिता तेजिंदर सिंह की आंखें कुछ दिनों से खराब हो गई हैं। ठीक से दिखाई न देने के कारण उन्होंने काम पर जाना बंद कर दिया है। परिवार में आय का कोई अन्य साधन न होने के कारण इस समय पूरा परिवार बहुत ही मुश्किल हालात में गुजारा कर रहा है। पिता तेजिंदर सिंह का नीला कार्ड भी नहीं बना है जिस कारण आटा दाल स्कीम का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में किसी दिन परिवार में रोटी बनती थी,

.

.

किसी दिन परिवार भूखा ही सोता था। अध्यापक लखविंदर सिंह ने बच्चे का वीडियो बनाया जिसमें वह कह रहा है कि घर में आटा नहीं है इसलिए आज स्कूल भूखे ही आना पड़ा। यह वीडियो वायरल होने के बाद परिवार की आर्थिक सहायता के लिए लोगों ने हाथ बढ़ाने शुरू कर दिए। घर पहुंचकर पता चला कि पूरा परिवार एक ही कमरे में गुजारा कर रहा है। कमरे में खिड़की और दरवाजे तक नहीं। कपड़े का पर्दा डालकर परिवार के लोग गुजारा करते हैं। आय का कोई साधन न होने के कारण

.

.

बच्चे की मां घरों पर काम करके जो भी कमाती है, उससे कुछ दिनों के लिए खाने का इंतजाम हो जाता है। इस वीडियो को देखने के बाद बुधवार को कांग्रेस नेता व समाजसेवी रमिंदर आवला बच्चे के घर पहुंचे। उन्होंने परिवार की हालत देखकर मौके पर ही परिवार को 51,000 की राशि दी, साथ ही बच्चे के माता-पिता दोनों को तलवंडी स्थित अपनी बिजली फैक्ट्री में नौकरी भी दे दी। रमिंदर आवला की सहायता से परिवार उनके प्रति भावुक नजर आया।

.

Latest News