PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर केंद्र सरकार की एडवाइजरी जारी होने के बाद पंजाब सरकार भी सतर्क हो गई है। इसी के चलते मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ दोपहर को बैठक बुलाई है। बैठक में कोविड को लेकर चर्चा की जाएगी।
आपको यह भी बता दें कि इससे पहले बुधवार को पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी सिविल सर्जनों को आदेश जारी किया था। अब पंजाब के विभिन्न अस्पतालों में कोविड का पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जाएगी। फ़िलहाल सभी को मास्क और सेनेटाइजर लगने की मेडिकल टीमों द्वारा सभी को हिदायत दी गई है ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे /