PTB News

Latest news
इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक... सीबीएसई कक्षा 12 के परिणामों में आईवी वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के छात्रों ने 10वीं के नतीजों में किया ग्रुप का नाम रोशन, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਡਿਪਲੋਮਾ ਇੰਨ ਕੰਪਿਊਟਰ ਐਨੀਮੈਸ਼ਨ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਪ੍ਰੀਖਿਆਵਾਂ ਵਿਚ ਕੀਤਾ ਸ਼ਾ... कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 12वीं के परीक्षा परिणाम में शानदार प्र... एचएमवी की बीएससी सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन, 12वीं के नतीजों में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के छात्रों ने फहराया ग्रुप का परचम, ध्रुव सबरव...
Translate

जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा पढ़ें,

punjab-government-withdrew-the-security-of-jalandhar-central-mla-raman-arora

.

PTB Big News जालंधर : जालंधर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां के सेंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा पंजाब सरकार ने हटा दी है। इसकी पुष्टि विधायक रमन अरोड़ा ने मीडिया के कुछ बधुओं के साथ हुई बातचीत के दौरान खुद की है।

.

.

उन्होंने आगे यह भी बताया कि सरकार ने मेरी सारी सुरक्षा हटा दी है। यह क्यों हटाई गई है, इस बारे में मुझे अभी कोई भी जानकारी नहीं है। फिलहाल मेरे पास इस समय कोई भी गनमैन या सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं है। सुरक्षा हटाए जाने पर विधायक रमन अरोड़ा ने मीडिया के कुछ बंधुओं को यह भी जानकारी देते हुए बताया कि मैं आम आदमी पार्टी का वर्कर हूं और आम व्यक्ति हूं।

.

सरकार ने मेरी सुरक्षा हटाई है तो मुझे उसमें कोई दिक्कत नहीं है। वहीं जब उनसे मीडिया के कुछ बंधुओ ने पूछा कि प्रोटोकॉल के अनुसार उनके पास सुरक्षा होनी ही चाहिए, क्योंकि वह मौजूदा विधायक हैं, तो उन्होंने कहा मेरे सारे सुरक्षाकर्मी फिलहाल हटा लिए गए हैं मुझे इस पर और कुछ भी नहीं कहना सरकार का जो भी फैसला होगा वह उन्हें मंजूर है।

.

इस पूरे मामले में अभी तक पंजाब सरकार की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आया है और रमन अरोड़ा की सुरक्षा हटाने के पीछे क्या कारण है इसके बारे में भी अभी कुछ जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। लेकिन इस संबंध में पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर से जब मीडिया के कुछ बंधुओं ने सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें आदेश आएं थे कि गनमैन विधायक से  वापिस मँगवाए जाए जिसके बाद सारे गनमैन वापिस बुलाए गए।

.

.

Latest News