PTB News

Latest news
रंग दे प्रकृति - एचएमवी में प्रकृति का रंगारंग उत्सव, सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने मनाई ग्रीन होली, इनोसेंट हार्ट्स के प्री-प्राइमरी व कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने ऑर्गेनिक व फूलों की होली खे... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में सांस्कृतिक आदान-प्रदान इंटरैक्टिव कार्यक्रम का आयोजन, आईवी.वर्ल्ड स्कूल में “वार्षिक एथलेटिक्स मीट” का उल्लासपूर्वक और सफल आयोजन, श्रीमती राजविंदर कौर थियारा, चेयरपर्सन जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने इनोसेंट हार्ट्स के नन्हे ग्रेजुए... सेंट सोल्जर ग्रुप के विद्यार्थियों ने पिंगला घर के विशेष बच्चों के साथ मनाई फूलों की होली, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के प्लेसमेंट सेल ने प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया, पंजाब सरकार ने जालंधर में बड़े पैमाने पर पटवारी/कानूनगों के तबादले, पढ़ें लिस्ट, जालंधर के टांडा अड्डा फाटक के पास पटियाला से पिकअप लेकर आये बजुर्ग की अज्ञात हमलावरों ने की हत्या,
Translate

पंजाब पुलिस और गैंगस्टरों में हुई मुठभेड़, 1 को लगी गोली, 7 को किया अरेस्ट, हथियार भी हुए बरामद,

punjab-gurdaspur-batala-harry-chatha-associate-arrest-extortion-racket-burst-punjab-police-cross-firing-batala

PTB Big न्यूज़ बटाला : पंजाब के गुरदासपुर के अंतर्गत आते बटाला में पंजाब पुलिस की गैंगस्टरों के साथ मुठभेड़ हुई है। क्रास फायरिंग में पुलिस ने एक गैंगस्टर की टांग पर गोली मार गिरफ्तार किया। वहीं उसके 6 और साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं। ये गैंग गैंगस्टर विदेश में बैठे हैरी चट्‌ठा से संबंधित है और उसके इशारों पर फिरौती वसूलने का काम करते थे।

.

.

डीजीपी गौरव यादव की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस हैरी चट्‌ठा के गैंग पर पहले से ही नजर रखे हुए थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने सूचना पर काम शुरू किया। जब पुलिस आरोपी के पास पहुंची तो गैंगस्टरों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस को आत्मरक्षा के लिए क्रॉस फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान गोली आरोपी के पैर पर लगी। पुलिस ने हैरी चट्‌ठा गैंग को हथियार व पैसे उपलब्ध करवाने वाले गैंग के 6 अन्य को भी हिरासत में लिया है।

.

 यह भी पढ़ें : अमेरिका बाया डोंकी मामला, इस साल 96,917 भारतीय अवैध तरिके से घुसे, अमेरिका सरकार हुई सख्त, Ministry of External Affairs को भेजी Travel Agents की लिस्ट,

.

punjab-gurdaspur-batala-harry-chatha-associate-arrest-extortion-racket-burst-punjab-police-cross-firing-batala

.

यह भी पढ़ें : जालंधर सहित पंजाब के इन शातिर Travel एजेंटों पर लगे कबूतरबाजी के इल्जाम, अब CBI खोलेंगे इनके कच्चे चिट्ठे,

.

हैरी चट्‌ठा विदेश में बैठ इस गैंग को फिरौती के लिए आदेश देता था। आरोपियों के खिलाफ बटाला में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं, घायल आरोपी को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस ने इस मामले में विभिन्न अपराधों में प्रयोग की गई 4 पिस्टल बरामद की गई हैं। इनके अलावा पुलिस ने 14 जिंदा कारतूस भी जब्त किए हैं। ये हथियार गैंग के पास कहां से पहुंचे, इसके बारे में भी जानकारियां आरोपियों से ली जा रही हैं।

.

Latest News

Latest News