.
.
punjab jalandhar city wall fell down during the air force recruitment in jalandhar 20 boys injured
सुबह के समय नौजवानों पर गिरी दीवार फिर गिरी बिजली की तारें, 20 से ज्यादा घायल, कुछ की हालत नाजुक,
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big City न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : जिला प्रशाशन की और से एयरफोर्स में भर्ती होने वाले नौजवानों को नौकरी का लालच देना जिला प्रशाशन की कार्यप्रणाली ने आज उस समय पोल खोल कर रख दी जब जालंधर के पीएपी में एयरफोर्स भर्ती के दौरान दीवार गिरने से 20 के करीब युवक घायल हो गए, इस दौरान दीवार तो गिरी साथ ही में ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली की तारें भी कुछ युवकों पर गिर गई, जिनकी चपेट कुछ युवक आ गए / इस हादसे में घायल युवकों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां तीन के करीब युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है /
.
इस घटना के बाद पीएपी में एयरफोर्स भर्ती के लिए पहुंचे युवकों ने जिला प्रशाशन के ऊपर गंभीर आरोप लगते हुए बताया कि सुबह लाइन में लगे होने के बाद पुलिस वाले उन्हें बार-बार धक्का दे रहे थे और इस दौरान कुछ पर पुलिस ने लाठियां भी चलाई / जिसकी वजह से युवाओं में हड़कंप मच गया और सारे युवाओं का जोर पीएपी की दीवार पर लगने की वजह से दीवार अंदर की तरफ को गिर गई / हालाँकि कुछ का यह भी कहना है कि दीवार पहले से ही कमजोर स्थिति में थी जिसकी वजह से दीवार युवाओं के धक्के को झेल नहीं सकी और देखते ही देखते गिर गई /
.
युवकों का यह भी कहना है कि इस दौरान दीवार के ऊपर से गुजर रहीं बिजली की हाई वोल्टेज तारें भी नीचे गिर गईं जिसकी चपेट में आने से युवक घायल हो गए / युवाओं ने आराेप लगाया कि भर्ती के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कोई सही इंतजाम नहीं किये गए थे / उन्होंने कहा कि रात के समय उन्हें फुटपाथ पर सोकर गुजारनी पड़ी, यही नहीं पीने के लिए कईयों को तो पानी तक भी नसीब नहीं हुआ / युवकों का कहना है कि बेरोजगारों को नौकरी देने का लालच देकर भर्ती रैलियां तो जिला प्रशाशन की और से करवाई तो जाती हैं, लेकिन नौजवानों को इस दौरान कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन आज जो कुछ भी हुआ वह बहुत ही भयानक था /
.
इस दौरान एयरफोर्स में भर्ती के लिए आए युवाओं पर दीवार और हाई वोल्टेज तार गिरने की बात पता चलते ही घायल युवाओं का हालचाल पूछने एसडीएम संजीव कुमार खुद सिविल अस्पताल में पहुंचे और युवकों का हालचाल पूछा / इस दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए एसडीएम ने बस इतना ही कहा कि युवाओं को रात के समय बाहर क्यों सोना पड़ा, उनको पानी और खाने का प्रबंध क्यों नहीं किया गया और यह घटना कैसे हुई इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी /
.
इस घटनाक्रम के बाद पीटीबी न्यूज़ जिला प्रशाशन से सिर्फ और सिर्फ यह पूछना चाहता है की जिन परिजनों ने अपने बच्चों को सेना में या अन्य सेवाओं में इस तरह की भर्ती रैली में शामिल होने के लिए इस लिए भेजा होता है ताकि उनके बच्चों को रोजगार मिल सके, लेकिन उनको क्या पता था कि ऐसी भर्ती रैली उनके लाल को देश की सेवा करने से पहले ही मुसीबत में डाल देगी, क्या रात के समय ही जिला प्रशाशन की कोई जिम्मेदारी नहीं थी कि यह नौजवानों जो पता नहीं कौन-कौन से राज्यों से आये हैं के लिए खास प्रबंध करने के लिए किसी खास अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जाती ताकि भर्ती प्रक्रिया सही से हो सके?
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
punjab jalandhar city wall fell down during the air force recruitment in jalandhar 20 boys injured