PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

लतीफपुरा मुद्दे को लेकर बैकफुट पर मान सरकार, यह बनाई नई योजना, दूर-दूर तक नहीं दिखे सत्ताधारी नेता,

punjab jalandhar latifpura house demolition issue hot punjab government backfoot planning give new place latifpura residents

विरोधियों के निशाने पर सरकार, आम जनता में भारी रोष, निगम चुनावों में दिखेगा असर,

PTB City न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : जालंधर शहर के लतीफपुरा, जहां पर जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ने पुलिस प्रशासन को साथ लेकर लोगों के घरों पर डिच चला दी थी और लोगों को बेघर कर दिया था। अब इसी लतीफपुरा के साथ लोगों की सहानुभूति जुड़ने और मुद्दा बन जाने के बाद सरकार की खूब किरकिरी हो रही है।

इसी किरकिरी से बचने के लिए सरकार बैकफुट पर आ गई है। सरकार के आदेश पर ट्रस्ट के चेयरमैन, ईओ के साथ-साथ जिला प्रशासन लोगों को नई जगह बसाने की प्लानिंग में जुट गए हैं। पाकिस्तान से उजड़ कर आए सिख परिवारों को सत्तर साल बाद फिर से उजाड़े का संताप झेलने के लिए मजबूर करने वाला इंप्रूवमेंट ट्रस्ट और प्रशासन अब दबाब में मीटिंग पर मीटिंगें कर रहा है।

पिछले कल भी इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जगतार सिंह संघेड़ा, कार्यकारी अधिकारी राजेश चौधरी और DC जसप्रीत सिंह की मीटिंग हुई थी। आज फिर से लतीफपुरा के मुद्दे को शांत करने के लिए बैठक होने जा रही रही है। बैठक का एजेंडा सिर्फ लतीफपुरा में जिन लोगों के घरों को तोड़ा गया है, उन्हें कहां पर बसाया जाए इस पर चिंतन मंथन कर प्लानिंग बनाना है।

लतीफपुरा में एक ही नोटिस पर घर तोड़ दिए जाने के बाद जालंधर के आम आदमी पार्टी के नेताओं को भी लोगों का सामना करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। लतीफपुरा में जिस दिन घर तोड़े गए उस दिन तो वहां पर कोई नहीं आया लेकिन घर टूटने के बाद वहां पर आम आदमी पार्टी को छोड़ कर बाकी सभी राजनीतिक दलों की अपनी राजनीति चमकाने के लिए होड़ लगी हुई है।

लतीफपुरा में दिन घर तोड़े जाने लगे उस दिन जालंधर कैंट से पार्टी के प्रत्याशी रहे पूर्व ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी आए थे। लेकिन प्रशासन ने जैसे ही उन्हें दस्तावेज दिखाए तो वह कुछ कहे बिना मौके से गायब हो गए। पीछे से प्रशासन ने घर तोड़ दिए। उसके बाद आम आदमी पार्टी की कोई भी नेता लोगों से झूठी ही सही लेकिन सहानुभूति प्रकट करने के लिए नहीं पहुंचा है।

लोगों के घर तोड़ने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता लतीफपुरा में इस लिए भी एंट्री नहीं मार रहे हैं कि उन्हें पता है कि वहां पर लोगों के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है। घर टूटने के बाद सत्ताधारी दल के खिलाफ लोग पूरी तरह से भरे पड़े हैं। अब इसी का तोड़ निकालने के लिए उन्हें अन्यत्र बसाने की प्लानिंग चल रही है।

Latest News

Latest News