PTB City न्यूज़ जालंधर : उत्तरी भारत के विश्व प्रसिद्ध स्वर्ण मंडित सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर को वर्तमान में इसकी प्रतिष्ठा के अनुरूप सजाने-संवारने का कार्य श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी बखूबी कर रही है। इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए 2003 के बाद 2016, 13 वर्षो बाद एवं अब 2025 को 10 साल बाद सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर के पावन सरोवर की कार सेवा मां त्रिपुरमालिनी के आशीर्वाद से संत समाज की अध्यक्षता एवं श्रद्धालुओं के सहयोग से
.श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी 7 नवंबर दिन शुक्रवार को आरंभ करने जा रही है। इस बात का फैसला संत समाज की अधयक्षता में श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी की आयोजित हुई बैठक में लिया गया। बैठक में शामिल महामंडलेश्वर 1008 महंत बंसी दास महाराज, श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान शीतल विज, महासचिव राजेश विज, वरिष्ठ उपप्रधान ललित गुप्ता, कोषाध्यक्ष पविंदर बहल ने शिरकत कर कारसेवा की रूपरेखा के बारे में विचार-विमर्श किया।
. .बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान शीतल विज ने सभी पदाधिकारियों सहित शहरवासियों के इस मंदिर को सजाने-संवारने हेतु मिल रहे आपार सहयोग का आभार व्यक्त किया। जानकारी देते हुए श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान शीतल विज, महासचिव राजेश विज, वरिष्ठ उपप्रधान ललित गुप्ता, कोषाध्यक्ष पविंदर बहल ने बताया कि 7 नवंबर से आरंभ होने वाली कार सेवा का शुभारंभ दोपहर 1 बजे से विधिवत पूजा-अर्चना एवं हनुमान चालीसा के साथ
.श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी और संत समाज के कर कमलों से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस होने वाले आयोजन में संत समाज विशेष रूप से शामिल होकर भक्तों को आशीर्वाद देंगे। उन्होंने बताया इस कार सेवा की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं और आने वाले भक्तों के लिए श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी हरसंभव सहयोग देगी। महासचिव राजेश विज, वरिष्ठ उप प्रधान ललित गुप्ता, कोषाध्यक्ष पविंदर बहल ने बताया कि रोजाना मंदिर में गंगा जल से मां भगवती,
. .मां सरस्वती, मां लक्ष्मी और मां त्रिपुरमालिनी के हो रहे श्रृंगार, लेप का जो जल सरोवर में जा रहा है उस सरोवर की प्रसाद रूपी मिट्टी श्रद्धालु अपने घरों में ले जाकर तुलसी के पौधे एवं गमलों में डालें ताकि सभी के घरों में खुशियां, धन की प्राप्ति हो सके। उन्होंने बताया कि कार सेवा 7 नवंबर से आरंभ होगी और अगले दिन 8 नवंबर से सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रोजाना चलेगी जिसके बाद दोपहर 11 बजे सुंदर कांड का पाठ और दोपहर 12 बजे श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद रूपी भंडारा एवं चाय,
.बिस्कुट का लंगर चलेगा। कुछ ऐसे ही विचारों का प्रकटावा करते हुए महासचिव राजेश विज, वरिष्ठ उप प्रधान ललित गुप्ता, कोषाध्यक्ष पविंदर बहल ने शुरू हो रही कार सेवा में सहपरिवार तथा मित्र मंडली सहित योगदान देकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की बात कही। बैठक में श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी ने चिरप्रतीक्षित इस कार सेवा में तन-मन-धन से सहयोग करने की बात कही। इस स्थान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए
.श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान शीतल विज, महासचिव राजेश विज, वरिष्ठ उपप्रधान ललित गुप्ता, कोषाध्यक्ष पविंदर बहल ने बताया कि 2016 के बाद मंदिर प्रबंधक कमेटी ने मंदिर के पावन सरोवर की कार सेवा करवाने का जो निर्णय अब दोबारा 7 नवंबर 2025 को निर्णय लिया है उस सेवा में शहर वासी पूर्ण रूप से शामिल होकर पुण्य के भागी बनें। श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी ने पंजाब वासियों को इस होने वाले आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

















































