पीटीबी न्यूज़ जालंधर : जालंधर में एक युवक को किन्नर से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। गुस्साई किन्नर ने काफी देर तक हंगामा किया और इस बात पर अड़ गई कि वह युवक को सेहरा डालकर शादी कर अपने साथ लेकर जाएगी। गुस्साए युवक ने ईंट बरसानी शुरू कर दी, जिसमें किन्नर का साथी युवक घायल हो गया।
किन्नर निशा का आरोप है कि वह गली में अपनी बहन के घर आई हुई थी। उसी के पड़ोस में रहता एक युवक ईशान अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ करता है और गलत काम करने के लिए कहता है। रात को भी उसने गलत हरकत की। बारिश के कारण जब लाइट गई हुई थी तो उसने उसे खींचने की कोशिश की।
निशा ने बताया कि जब उसने शोर मचाया तो ईशान ने अपने घर की छत से ईंटें बरसानी शुरू कर दीं। किन्नर पर हमले की सूचना पाकर मौके पर उसके साथी भी पहुंच गए। इस दौरान उसका एक साथ ईंट लगने से घायल हो गया। देर रात पुलिस ने मौके पर आकर मामले को शांत करवाया। साथ ही घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।