PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

जालंधर, 7 लुटेरों ने किया युवक पर जानलेवा हमला, लूटी नकदी व दस्तावेज, प्राइवेट पार्ट्स पर किए कई वार, हालत गंभीर

punjab-jalandhar-youth-attacked-and-looted-snatchers-big-news

.

.

PTB Big न्यूज़ जालंधर : पंजाब के जालंधर में काजी मंडी के पास करीब 7 लुटेरों ने एक मजदूर के साथ मारपीट की और उसकी पूरे हफ्ते की मजदूरी छीन ली और फरार हो गए। आरोपियों ने पीड़ित मजदूर को इतनी बुरी तरह पीटा कि देर रात उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। आरोपियों ने पीड़ित युवक के प्राइवेट पार्ट्स पर कई बार हमला किया।

.

.

घटना की जानकारी थाना रामामंडी पुलिस को दे दी गई है। लम्मा पिंड में स्थित एक कॉलोनी के रहने वाले मोनू के परिवार ने बताया कि मोनू मजदूरी कर किसी तरह अपने घर चलाता है। मोनू के पिता की मौत हो चुकी है। मंगलवार को देर रात मोनू अपने काम से घर लौट रहा था। जब वह काजी मंडी के पास पहुंचा तो करीब सात अज्ञात लुटेरों ने हथियारों के

.

.

बल पर मोनू को रोक लिया और मारपीट करने लगे। आरोपियों ने पीड़ित पर के कंधे, पेट और प्राइवेट पार्ट पर कई बार वार किया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद पीड़ित ने किसी की मदद से मामले की जानकारी अपने परिवार को दी। परिवार ने तुरंत मोनू को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। 

.

.

मिली जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी पीड़ित मोनू से करीब पांच हजार रुपए मजदूरी और उसके दस्तावेज लूट ले गए। वहीं, मोनू के परिवार ने कहा- उसे यूरेन पास करने में दिक्कत हो रही है, क्योंकि आरोपियों ने कई बार उसके प्राइवेट पार्ट पर वार किया। आज पुलिस इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरू करेगी। जिससे आरोपियों की पहचान हो सके।

.

.

Latest News