.
.
Punjab Kapurthala indian girl jyoti hostaged in duvai due to travel agent
दुबई में बंधक लड़की का देखें वायरल वीडियो,
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Shocking न्यूज़ कपूरथला : प्लीज! मैंनू घरें पहुंचा दो, नईं तां मैं मर जाना कुज खाके, मैं दो लक्ख नई दे सकदी…यह कहना है उस लड़की का, जो इस समय दुबई में फंसी हुई है / पंजाब के कपूरथला की रहने वाली ज्योति इस समय दुबई में महिला एजेंट के चंगुल में फंसी हुई है /
.
वीडियो में रोते हुए ज्योति ने गुहार लगाई है कि उसे किसी भी तरह भारत पहुंचाया जाए, क्योंकि यहां पर उसके साथ बहुत बुरा सुलूक किया जा रहा है / 1.04 मिनट के वीडियो में ज्योति ने कपूरथला में संतपुरा निवासी महिला ट्रेवल एजेंट सीमा और उसके पति राजकुमार के मार्फत दुबई में हाउसमेड के लिए भेजने की बात कही है /
.
जिस व्यक्ति के पास सीमा ने उसे हाउसमेड के काम पर रखवाया, उसकी पत्नी सारा दिन उससे काम करवाती और बदले में खाने को भी सही ढंग से नहीं देती थी / उसने मिन्नत करके वीजा कैंसिल करवाया, लेकिन अब वह सीमा के पास हैं / सीमा उससे वापस भारत जाने के एवज में दो लाख रुपये की मांग कर रही है और चार दिन से उसे ऑफिस में ही कैद किया हुआ है /
.
बेटी का दुख देखने के बाद मां सुदेश रानी पत्नी स्वर्गीय सुभाष चंद्र निवासी मोहल्ला शेरगढ़ ने एसएसपी कपूरथला सतिंदर सिंह को शिकायत देकर बेटी को वापस लाने और ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है / सुदेश रानी ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय बेटी पहले भी दो बार दुबई जा चुकी है / अब उसे परेशान किया जा रहा है /
.
उसकी बेटी कई और लड़कियों को सीमा के साथ दुबई हाउसमेड के काम के लिए लेकर जा चुकी है / एसएसपी सतिंदर सिंह ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि थाना सिटी के एसएचओ को जांच के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
Punjab Kapurthala indian girl jyoti hostaged in duvai due to travel agent