PTB News

Latest news
केएमवी ने राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली का शैक्षिक दौरा किया आयोजित, PCM SD कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में अलंकरण समारोह का आयोजन, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स ने किया एक और नर्सिंग कॉलेज का उदघाटन, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने बैच 2024 के विद्यार्थियों के लिए ब्लड ग्रुपिंग कैंप का कि... प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से इको-विकानरी प्रिंसिपल ... शेयर बाजार में देश की सबसे बड़ी कंपनी की एंट्री ने निवेशकों को किया मालामाल, डबल हुए पैसे, श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला आज से शुरू, लाखों धर्मप्रेमियों की आस्था हैं शेषनाग के अवतार श्री सिद्ध बा... 2000 रूपये के नोट के बाद 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की गाइडलाईन, देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के घर में आया नन्हा मेहमान, ‘दीपज्योति’ नाम रखा, जम्‍मू-कश्‍मीर : 24 घंटे में लिया सेना ने जवानों की शहादत का बदला, 3 आतंकी किये ढेर,
Translate

पंजाब : फिर हुआ स्कूल बस हादसा, कई बच्चे हुए घायल, लोगों ने बच्चों को निकाला,

punjab-ludhiana-jagraon-private-school-bus-collide-wall

PTB Big Accident न्यूज़ लुधियाना : पंजाब के लुधियाना जिले के अधीन पड़ते जगराओं से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर कुछ दिन पहले शहर के सन्मति विमल जैन स्कूल की बस के हादसे के बाद भी स्कूल प्रशासन की आखें नहीं खुली और जिसके चलते आज एक और निजी स्कूल की बस ड्राइवर का कारनामा सामने आ गया। मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल बस चला रहा था

.

.

और नियंत्रण खोकर एक दीवार के साथ बस को ठोक दिया, हालांकि इस हादसे में कुछ बच्चे को चोटें लगी, लेकिन गांव के आसपास के लोगों की सहायता से बस ड्राइवर को पकड़ कर जहां जमकर पीटा, वहीं बच्चों को बस से बहार भी निकला। बताया जा रहा है की इस दौरान ड्राइवर शराब के नशे में पूरी तरह से धुत्त था। ड्राइवर से जब पूछा की उसने शराब क्यों पी है तो उसने बताया कि उसने रात को शराब पी थी।

.

.

रात के समय कुछ शराब बच गई तो, उसने सुबह उठते पी ली, जिसके बाद वह गांव बर-साल से होते हुए अलग अलग 4 गांवों से 15-16 बच्चे लेकर गांव बुचकर पहुंचा। जहां पर शराब का नशा ज्यादा होने के कारण बस डोलती हुई सीधे घर की दीवार के साथ जाकर टकरा गई। टक्कर की आवाज सुन कर गांव के घरों से बाहर आ गए। लोगो ने पहले बच्चों को बस से बाहर निकला, फिर ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया।

.

.

ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत बस चालक को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी जगराओं के निजी स्कूल की बस ड्राइवर ने नशे की हालत में बस को पेड़ में ठोक दिया था। इस हादसे में एक 7 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। वहीं इस हादसे में कई बच्चे घायल भी हो गए थे।

.

.

Latest News