PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब के नए चीफ सेक्रेटरी KAP सिन्हा (1992 बैच) ने आज (वीरवार) को अपनी जिम्मेदारी संभाल ली। इस मौके होम सेक्रेटरी समेत तमाम सीनियर अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, केएपी सिन्हा का कहना है कि जो जिम्मेदारी सरकार ने उन्हें सौंपी है, उसका वह पूरी निष्ठा से पालन करेंगे।
. .लोगों को पारदर्शी और बिना किसी परेशानी से मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। लोगों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं को और भी मजबूती के साथ लागू किया जाएगा। केएपी सिन्हा पंजाब के 43वें मुख्य सचिव बनाए गए हैं। इससे पहले बुधवार दोपहर अचानक अगुराग वर्मा को इस पद से हटा दिया गया था।
. .जिसके बाद उन्हें राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन, कृषि एवं किसान कल्याण, बागवानी और मृदा एवं जल संरक्षण का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। पंजाब सरकार के सत्ता में आए हुए करीब 30 महीने हुए हैं। पहले सीनियर आईएएस अनिरुद्ध तिवारी इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
. .करीब 2 साल पहले इस पद 1989 बैच के LAS वीके जंजुआ को इस पद तैनात किया गया था। इसके बाद जब वह वह रिटायर हुए तो इस पद की जिम्मेदारी अनुराग वर्मा को सौंपी गई थी। बता दे कि अनुराग वर्मा ने 1 जुलाई 2023 को चीफ सेक्रेटरी पद की जिम्मेदारी संभाली थी। KAP सिन्हा पंजाब के 43वें चीफ सेक्रेटरी बने हैं।
. .