PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब सरकार रेत माफिया पर लगाम लगाने के उद्देश्य से अब रेत-बजरी बेचने की योजना पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि कल पंजाब सरकार द्वारा मोहाली में पहला बिक्री केंद्र खोलने जा रही है, जिसमें रेत-बजरी बेचने का काम होगा। पंजाब सरकार के इस कदम से जहां एक तरफ रेत-बजरी की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगेगी,
वहीं दूसरी तरफ रेत माफिया पर भी लगाम लगेगी और पंजाब की जनता को आसानी से रेत मुहैया होगी। इस बारे जानकारी खनन मंत्री हरजोत बैंस ने एक ट्वीट के माध्यम से दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मान सरकार में खनन माफिया का अंत… पंजाब के लोगों को बड़ी राहत देते हुए मोहाली में रेत-बजरी बिक्री केंद्र का उद्घाटन करने जा रहे हैं। आने वाले दिनों में पंजाब के हर जिले में ऐसे बिक्री केंद्र खोले जाएंगे।
आपको यह भी बता दें कि राज्य में रेत व बजरी के दामों में काफी उछाल आ गया था, जिसके चलते लोगों को काफी महंगे दामों पर रेत बजरी खरीदने पड़ रही थी और लोगों को अपने निर्माण कार्यों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। सरकार ने अब अपने स्तर पर रेत बजरी के बिक्री केंद्र खोलने का निर्णय लिया है। ऐसे में अगर पंजाब सरकार की यह योजना शुरू होती है तो आम जनता को महंगे दामों पर मिलने वाली रेता बजरी से बड़ी राहत मिल सकती है /