Punjab Police lodges FIR against 12 Congress leaders and councilors Arrested Bathinda Punjab
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Political न्यूज़ बठिंडा : बठिंडा से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां की पुलिस ने बीती 23 अप्रैल को नगर निगम बठिंडा में पार्षदों की तरफ से शपथ ग्रहण करने व पद्भार संभालने के बाद गोनियाना रोड में आयोजित पार्टी के मामले में करीब 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद 12 कांग्रेसी नेताओं व पार्षदों के नाम भी FIR में शामिल कर गिरफ्तार किया है /
. .इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने जिला प्रशासन व राज्य सरकार की तरफ से कोविड-19 को लेकर जारी हिदायतों की अवहेलना की और रात्रि कर्फ्यू के दौरान पैलेस में देर रात तक पार्टी की, मामले में थाना थर्मल पुलिस का दावा है कि सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं मिला लेकिन विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि पुलिस छापामारी से पहले वहां उपस्थित लोगों को अलर्ट कर दिया गया था, जिससे वहां हाजिर 200 के करीब लोग छापामारी से पहले ही फरार हो गए थे /
..
इस मामले में पुलिस ने आरंभिक जांच में पैलेस के मालिक राजीव कुमार वासी न्यू शक्ति नगर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था व इसके बाद अब कांग्रेसी लीडर विपिन कुमार वासी प्रताप नगर बठिंडा, संजय कुमार वासी आवा बस्ती मेन 80 फुट रोड बठिंडा, नंद लाल सिंगला वासी एचबीएन कालोनी बठिंडा, चरणजीत सिंह वासी खटीका वाला मुहल्ला बठिंडा, गुरप्रीत सिंह वासी रामबाग रोड बठिंडा,
. .एम.सी. सुखराज औलख वासी मुलतानिया रोड बठिंडा, गुरमीत सिंह वासी मेन रोड परसराम नगर बठिंडा, एम.सी. रत्न राही वासी परसराम नगर बठिंडा, राम सिंह विर्क वासी अजीत रोड बठिंडा, जगपाल सिंह वासी परसराम नगर बठिंडा, मेघ राज वासी अमरपुरा बस्ती बठिंडा, मेयर रमन गोयल के पति संदीप गोयल वासी वीर कालोनी बठिंडा शामिल हैं / पुलिस का कहना है कि मामले में अभी जांच चल रही है व अन्य रहते लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें
Punjab Police lodges FIR against 12 Congress leaders and councilors Arrested Bathinda Punjab