Punjab police mohali arrests two in fake 186 degree diploma Two arrest Chandigarh Punjab
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Crime न्यूज़ मोहाली : आम तोर पर जो लोग कम पढ़े लिखे होते हैं या जो पढ़ाई लिखे में कमजोर होते हैं और विदेश जाने या अन्य किसी कारणों से किसी डिग्री डिप्लोमा की जरूरत पड़ती है तो वह उस रास्ते पर जाने को तैयार हो जाते हैं जहां जाने का रास्ता गलत होता है और इसी की आड़ में लोग गलत धंधे से जुड़ जाते हैं /
.ऐसा ही एक मामला उस समय सामने आया जब एक सरपंच ही लोगों से मोटी रकम वसूल कर उनके आईडी प्रूफ पर उन्हें ग्रेजुऐएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा के जाली सर्टिफिकेट तैयार करके देने लगा / इस मामले में पुलिस ने कुल दो लोगों को जीरकपुर से गिरफ्तार किया है / पुलिस के अनुसार इन पकड़े गए आरोपियों में गांव टोडरमाजरा का मौजूदा सरपंच और मालेरकोटला का एक अधिकारी भी शामिल है /
.जिनके पास से पुलिस ने करीब 186 जाली डिग्रियां बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है / आपको यह भी बता दें कि इससे पहले 26 जनवरी को जीरकपुर पुसिल ने इसी गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था / एसएसपी मोहाली सतिंदर सिंह ने इस गंभीरता को देखते हुए इस मामले में SIT का गठन किया था / SIT में एसपी (रुरल) रवजोत कौर ग्रेवाल, डीएसपी अमरोज सिंह, डीएसपी गुरप्रीत सिंह बैंस, एसएचओ जीरकपुर ओंकार सिंह बराड़ व सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार शामिल थे /
.गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सर्बजीत सिंह निवासी गांव टोडरमाजरा (मौजूदा सरपंच) व सुरिंदर कुमार सिंगला निवासी मलेरकोटला के रुप में हुई है / दोनों को मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके गैंग के किंग पिन निर्मल सिंह उर्फ निम्मा निवासी गांव करतारपुर मुल्लांपुर की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया है / SHO ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है /
.
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि सर्बजीत सिंह गांव टोडरमाजरा का मौजूदा सरपंच होने की आड़ में जाली डिग्री (सर्टीफिकेट) बनाता था / वह समाज में अच्छा रसूख रखता था पर असलियत कुछ और ही निकली / सर्बजीत लोगों को पिछले कई सालों से अलग-अलग डिप्लोमा व डिग्री के जाली सर्टिफिकेट बनाकर दे रहा था / उसने काउंसिल ऑफ पैरामेडिकल नाम की एक जाली संस्था बनाई हुई थी और इसका दफ्तर फेज-5 में खोला हुआ था /
.पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ कि मालेरकोटला में क्लीनिकल लैब चलाने वाला सुरिंदर कुमार अलग-अलग जगहों से व्यक्तियों को झांसा देकर सर्बजीत सिंह के पास भेजता था / सर्बजीत सिंह दावा करता था कि जो सर्टीफिकेट उन्हें दिया जाएगा वह काउंसिल पंजाब सरकार से मान्यता प्राप्त होगा / इस तरह कई टेक्नीशियन जिन्होंने लैब टैक्नीशियन इत्यादि का कोर्स किया था इनके पास रजिस्ट्रेशन के लिए आते थे /
.सुरिंदर सिंगला ऐसे नौजवानों की तालाश करता था जो कि कोर्स या डिप्लोमा लेने के इच्छुक होते थे / वह ज्यादातर गांवों व कस्बों में मेडिकल लैब का काम करने वालों को झांसे में लेता था / उन्हें सर्बजीत के पास लेकर जाया जाता था / सरपंच होने के नाते लोग सर्बजीत पर विश्वास कर लेते थे / वह लोगों से कहता था कि सभी सर्टिफिकेट काउंसिल ऑफ पैरामैडिकल में रजिस्टर्ड करवाकर दिए जाएंगे / इस गैंग ने अब तक हजारों नौजवानों को झांसे में लेकर जाली सर्टिफिकेट बेचकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें
Punjab police mohali arrests two in fake 186 degree diploma Two arrest Chandigarh Punjab