PTB Big न्यूज़ कपूरथला : कपूरथला के बेगोवाल थाना में तैनात एक ASI पर लीगल एक्शन लेने के आदेश माननीय हाईकोर्ट ने दिए हैं। अदालत द्वारा जारी किए आदेशों में बताया गया है कि ASI ने संबंधित FIR बारे उचित दस्तावेज तथा संपूर्ण जानकारी कोर्ट को नहीं दी है। हाईकोर्ट के जज संजीव बेरी द्वारा जारी किये आदेश SSP कपूरथला को भी भेजे गए हैं।
..
जानकारी अनुसार वर्ष 2023 में बेगोवाल थाना में दर्ज FIR नंबर 17 के संबंध में हरप्रीत सिंह बाजवा बनाम पंजाब सरकार के खिलाफ एक मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में चल रही है। 14 दिसंबर को इस केस की हुई सुनवाई के दौरान बेगोवाल थाना में तैनात ASI बक्शीश सिंह अदालत में पेश हुए।
. . .जहाँ सुनवाई के बाद माननीय जज संजीव बेरी ने एक आदेश जारी कर ASI बक्शीश सिंह के खिलाफ लीगल एक्शन लेने को कहा है। तह आदेश SSP कपूरथला को भेजे गए हैं। बता दे कि FIR नंबर 17 के संबंध में जहां माननीय जज संजीव बेरी ने ASI पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। वहीं इस संबंध में अगली तारीख पर किसी जुम्मेवार गजेटेड अधिकारी को पेश होने के लिए भी कहा है। केस की अगली सुनवाई 8 जनवरी 2024 को होनी है।
. . .