.
.
punjab totally unconstitutional undemocratic says punjab cm on revocation of article 370
(पढ़ें पहली बार पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने केंद्र सरकार की तरफ से जम्मू-कश्मीर पर अपना फ़ैसला लागु करने को लेकर सख़्त आलोचना करते इसको पूरी तरह ग़ैर-कानूनन करार दिया है / उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस फ़ैसले के साथ जहाँ देश के लोकतांत्रिक ढांचे को मलियामेट कर दी है वहीं कानून के नियमों की धज्जियाँ भी उड़ा कर रख दीं हैं /
.
.
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन है / उन्होंने कहा कि कोई कानून प्रक्रिया अपनाने से बिना ही भारत का संविधान फिर लिख दिया गया / उन्होंने कहा कि ऐसे ऐतिहासिक फ़ैसले को इस तरह से नहीं थोपना चाहिए था /
.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कदम के साथ बुरी रिवायत पैदा होगी क्योंकि ऐसे ढंग के साथ केंद्र सरकार राष्ट्रपति राज लागू कर देश के किसी भी राज्य का पुनर्गठन कर सकती है / उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी भी कानून के नियमों का इस हद तक दुरुपयोग नहीं किया गया है / मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के एकतरफ़ा फ़ैसले से पहले न हिस्सेदार को भरोसो में लिया गया और न ही ओर राजनैतिक पार्टियों के साथ विचार-चर्चा की गई /
.
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और सरोकार के साथ जुड़े इस अहम मुद्दे पर सभी को साथ लेकर कोई भी यत्न नहीं किया गया / उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दो की संवेदनशीलता को मद्देनज़र रखते इस बारे कोई फ़ैसला बाकायदा लोकतांत्रिक और कानूनी प्रक्रिया अपनाने के बाद लिया जाना चाहिए था /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
punjab totally unconstitutional undemocratic says punjab cm on revocation of article 370