PTB News

Latest news
जालंधर, विधायक रमन अरोड़ा के समधी राजू मदान क्या डकार चूका है पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर शहर के नामी... विजलेंस की गिरफ्त में चल रहे रमन अरोड़ा के रिश्तेदारों पर भी गिरी जांच की आंच, रमन अरोड़ा को साथ लेकर... पंजाब सरकार की सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के सपनों को उड़ान, छात्राओं ने DC और CP के साथ एक दिन व... पंजाब, वाह! आय 1.08 करोड़ लेकिन खर्च कर डाले 1.39 करोड़, बर्खास्त महिला कॉन्स्टेबल फिर विवादों में घ... जालंधर, विधायक रमन अरोड़ा फर्जी नोटिस के बाद एक और मामले में फंसे, विजिलेंस कर सकती है जाँच, हिरासत म... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की जेल में आखिर कैसे गुजरी रात, हुए भावुक, पंजाब में उप-चुनाव की हुई घोषणा, 19 जून को होगी वोटिंग, किस-किस पार्टी ने किस-किस नेता को उतारा चुना... ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀ ਬਾਇਓਲੌਜੀਕਲ ਡਾਈਵਰਸਟੀ ਦਿਵਸ, इनोसेंट हार्ट्स ने दिशा के तत्वावधान में “टेक्नोलॉजी इन एजुकेशन” पर शिक्षा सम्मेलन का किया आयोजन, कपूरथला में CIA इंचार्ज सहित 4 पुलिसकर्मी को किया गिरफ्तार, लाखों की डील से जुड़ा है मामला,
Translate

पंजाब, प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में हिमाचल प्रदेश के छात्र की म्यूजिकल नाइट के दौरान दो गुटों में हुई झड़प के बाद की हत्या,

punjab-university-chandigarh-himachal-pardesh-student-aditya-thakur-murdered-case

PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के साउथ कैंपस में एक म्यूजिकल नाइट के दौरान दो गुटों के बीच हुए झगड़े में हिमाचल प्रदेश के छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान आदित्य ठाकुर (Aditya Thakur) के तौर पर हुई है और वह हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। जानकारी अनुसार छात्र यहां पंजाब यूनिवर्सिटी में CAI का स्टूडेंट था। मामले में सेक्टर 11 थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

.

जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस स्थित यूआईईटी (UIET) में शुक्रवार की रात को एबीवीपी (ABVP) द्वारा हरियाणवी गायक मासूम शर्मा का शो चल रहा था। इसी दौरान स्टेज के पीछे दो गुटों में झड़प हो गई। इस दौरान दो-तीन युवकों ने छात्र पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत घायल छात्र को पीजीआई (PGI) में दाखिल करवाया,

.

.

जहां उसने शनिवार को दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है की झगड़ा करने वाले आउटसाइडर के थे। वारदात उस वक्त हुई जब मासूम शर्मा स्टेज पर शो कर रहे थे। इस दौरान लाउडस्पीकर की आवाज काफी तेज थी, जिस कारण झगड़े की आवाज सुनाई नहीं दी। झगड़े के दौरान जब जख्मी छात्र आदित्य ठाकुर (Aditya Thakur) जमीन पर गिरा, तो वहां मौजूद अन्य स्टूडेंट्स चिल्लाने लगे और पुलिस को इसकी सूचना दी।

.

.

उधर, पंजाब यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के अध्यक्ष परविंदर नेगी ने कहा है कि वह मामले को लेकर धरना देंगे। उन्होंने आरोप लगाया की विश्वविद्यालय में पुलिस और यूनिवर्सिटी की भी सिक्योरिटी होती है। शो के दौरान भी यूनिवर्सिटी के सभी गेट पर और अंदर पुलिस फोर्स तैनात थी, तो बाहरी लोग कैसे अंदर आ गए। उधर, मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है और झगड़े की बाद फरार हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है।

.

.

Latest News