[smartslider3 slider=7].
[smartslider3 slider=8].
[smartslider3 slider=9].
[smartslider3 slider=10].
[smartslider3 slider=11].
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ होशियारपुर : बॉलीवुड व पॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रैस सुरवीन चावला के साथ उनके पति अक्षय ठाकुर व भाई मनविन्दर चावला के खिलाफ होशियारपुर पुलिस ने 40 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है /
आज होशियारपुर के प्रैस क्लब में शिकायतकर्ता सत्यपाल गुप्ता व उनके पुत्र पंकज गुप्ता ने अपने वकील नवीन जैरथ की उपस्थिति में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ‘नील बट्टा सन्नाटा’ पंजाबी फिल्म निर्माण में तीनों ने मेरे साथ 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है / सत्यपाल गुप्ता ने कहा कि उसके दिए 40 लाख रुपए फिल्म निर्माण कंपनी की बजाए एक्ट्रैस सुरवीन चावला के पति अक्षय ठाकुर के खाते में कैसे ट्रांसफर हुए समझ में नहीं आ रहा / आरोपियों के इस रवैये से यह जाहिर हो रहा है कि मैने 40 लाख रुपए नहीं दिए है / इस तरह आरोपियों ने मेरे साथ 40 लाख रुपए की सीधे तौर पर धोखाधड़ी की है /
मीडिया को संबोधित करते हुए एडवोकेट नवीन जैरथ ने कहा कि मेरे क्लाइंट पंकज गुप्ता पुत्र सत्यपाल गुप्ता निवासी फगवाड़ा रोड होशियारपुर का पंजाब व न्यूजीलैंड में फिल्म एक्ट्रैस सुरवीन चावला व उसके भाई मनविन्दर चावला के संपर्क में था / उन्होंने हमें बताया कि हम नील बट्टे सन्नाटा फिल्म बना रहे हैं / आप 1 करोड़ रुपए इनवेस्ट करो / 50 से 60 लाख रुपए तो आपको फिल्म रिलीज होते ही 6 महीने के अंदर मिल जाएंगे, वहीं आप इसके जरिए अपनी रकम को डबल कर सकते हो /
इनकी बातों में आकर मैने फिल्म निर्माण कंपनी के नाम पर 11 लाख व 40 लाख रुपए का चेक दे दिया / तकनीकी वजह से 11 लाख रुपए मेरे खाते में वापस आ गए पर 40 लाख रुपए फिल्म निर्माण कंपनी के खाते में शो नहीं हो रही थे / फिल्म 22 अप्रैल 2016 को रिलीज भी हो गई / बताया गया था कि आपके पैसे रिलीज के 4 महीने बाद वापस कर दिए जाएंगे, लेकिन नहीं किए गए / यही नहीं उसके बाद से इनके बात करने का तरीका भी बदल गया / इतना ही नहीं 40 लाख रुपए फिल्म निर्माण कंपनी के खाते की बजाए सुरवीन चावला के पति अक्षय ठाकुर के खाते में कैसे ट्रांसफर हो गए वह भी जांच का विषय है /
इस बात की जानकारी देते हुए थाना सिटी के एसएचओ का कहना है कि शिकायतकर्त्ता की शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी सुरवीन चावला व उसके पति अक्षय ठाकुर निवासी मुंबई व सुरवीन चावला के भाई मनविन्दर चावला निवासी चंडीगढ़ के खिलाफ धारा 420 के अधीन केस दर्ज कर लिया है व जल्द ही तीनों आरोपियों के खिलाफ बनती कारवाही की जाएगी /