PTB News

Latest news
Stock Market : इन तीन Shares ने निवेशकों को दी 25 फीसदी तक रिटर्न, बस पकड़ लीजिए ये तीन स्‍टॉक, जालंधर में एक तरफ Poster War तो दूसरी तरफ भाजपा के और बड़े चेहरे को करने जा रही है पार्टी में शामिल, शेयर मार्किट को लेकर आज निवेशकों को मिली हैरानीजनक तेजी, बैंकिंग और IT शेयर्स का देखें कैसा रहा हाल, जालंधर, आप वर्करों पर दर्ज हुई FIR, पुलिस पहचान कराने में जुटी, गुरुद्वारा साहिब में बाइक सवार हमलावरों ने की नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह गोलियां मारकर हत्या, 600 से ज्यादा प्रमुख वकीलों ने लिखा CJI चंद्रचूड़ को पत्र, न्यापालिका की अखंडता पर खतरे को लेकर जताई... बड़ी ख़बर, देश भर में ख़त्म हो जायेंगे जल्द Toll कलेक्शन सिस्टम, नितिन गडकरी दी जानकारी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर गुंजी किलकारियां, घर में लक्ष्मीं ने लिया जन्म, सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड पैरामेडिकल साइंसेज के छात्रों ने यूनिवर्सिटी में अपने ग्रुप ... आईवी वर्ल्ड विद्यालय में किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह का सफल आयोजन,
Translate

जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा सुबह-सुबह पहुंचे सूर्या एनक्लेव इलाके में, लिया सीवरेज समस्या का जायजा,

Raman Arora MLA Jalandhar Central reached Surya Enclave area early in the morning sewerage problem Punjab

PTB City न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : जालंधर के पॉश इलाके सूर्या एनक्लेव में आज सुबह के समय अचानक जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा निगम टीम को साथ लेकर पहुंचे / जहां उन्होंने इलाका निवासियों को बीते कई सालों से बरसात होने पर सूर्या एनक्लेव एक्सटेंशन में सीवरेज ओवरफ्लो की चली आ रही समस्या का जायजा लिया /

आपको बता दें कि बरसात में सूर्या एनक्लेव कालोनी के करीब 7 एकड़ इलाके में गंदा पानी भर जाता है / यह समस्या तीन-चार साल से बनी हुई है, कई बार पूर्व विधायक रजिंदर बेरी को इस मामले की जानकारी दी गई और निगम इस मामले की गंभीरता को देखते हुए लाखों रुपये भी खर्च कर चुका है, लेकिन इसका समाधान ना तो निगम अधिकारी और ना ही पूर्व विधायक निकाल पाए हैं / जिसकी वजह से इलाके से सटे किशनपुरा से सटे मोहल्लों के घरों में भी बरसातों में सीवरेज का पानी घुस जाता है /

ऐसे में आज यानि बुधवार को जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा इलाके का दौरा करने पहुंचे और हालात का जायजा लिया / इस दौरान सूर्या एनक्लेव और महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू के लोग भी मौके पर पहुंचे और सेंट्रल हल्के के इस इलाके में बढ़ रही परेशानी विधायक जी को बताई / लोगों ने कहा कि विधायक राजिदर बेरी को कई बार समस्या बताई, लेकिन इसका स्थाई हल कोई नहीं निकाल सका /

लोगों ने कहा कि यह कालोनी जब से डेवलप हुई है तब से ही लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है / उन्होंने कहा कि इस इलाके में राहत के लिए वह अपने तौर पर निगम कर्मियों व इलाके के कुछ लोगों के साथ एक-दो दिन में मीटिंग करेंगे और फाइनल फैसले के बाद काम को शुरू कर दिया जायेगा / विधायक रमन अरोड़ा ने आगे यह भी कहा कि लोगों के अनुसार पूर्व विधायक राजिंदर बेरी अभी तक इलाके में 80 लाख के करीब रपये खच कर काम करवा चुके हैं, लेकिन हालात बता रहे हैं कि यहां कितना काम हुआ है कितना नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि लोग सच में बहुत परेशान हैं और जल्द ही इस समस्या का हल किया जायेगा /

Latest News