PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

UK Visa King के नाम से मशहूर OM Visa के मालिक साहिल भाटिया ने, क्लाइंट के साथ 420 करने वाले स्टॉफ के खिलाफ दी पुलिस में शिकायत, FIR दर्ज, जाने मामला,

sahil-bhatia-owner-of-om-visa-famously-known-as-uk-visa-king-lodged-a-police-complaint-against-the-staff-who-did-420-with-the-client-fir-registered

.

PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां के सबसे प्रसिद्ध UK Visa किंग के नाम से जाने जाते OM Visa Immigration जालंधर के मालिक साहिल भाटिया ने जालंधर पुलिस कमिश्नर के अधीन पड़ते थाने में एक शिकायत दी, जोकि उनके अपने ही स्टॉफ के कुछ सदस्यों के खिलाफ थी, इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने जाँच के बाद ऑफिस में काम करने वाली लड़की सिमरनजीत कौर निवासी गुरदासपुर व प्रिंस मसीह निवासी गांव गाखल थाना मकसूदां पर धोखाधड़ी व

.

.

13 पासपोर्ट एक्ट के अधीन मामला दर्ज दिया है। इस पुरे मामले में अधिक जानकारी देते हुए पीटीबी न्यूज़ को OM Visa जालंधर के मालिक Sahil Bhatia ने बताया कि उनके ऑफिस में सिमरनजीत कौर नामक लड़की पिछले काफी समय से काम कर रही थी। उन्होंने बताया कि कुछ माह पहले उसने नौकरी छोड़ दी। इसके कुछ समय बाद ही उनके आफिस में गुरदासपुर निवासी आकाश ठाकुर नामक उनका क्लाइंट आया, जिसने बताया कि उसने यू.के. में पढ़ाई के तौर पर उनकी कंपनी के माध्यम से अपना वीजा आवेदन पत्र अप्लाई करना था, जिसके चलते उसने

.

.

उनकी कंपनी के माध्यम से यूनिवर्सिटी की फीस जमा करवाने के लिए पैसे दिए। PTB News को आगे Sahil Bhatia ने यह भी बताया कि उक्त लड़की सिमरनजीत कौर ने व प्रिंस मसीह नामक युवक ने उनके क्लाइंट से यूनिवर्सिटी में फीस जमा करवाने को लेकर उनसे अधिक पैसे लेकर उनसे धोखाधडी की है, जिसका उनको जैसे ही पता चला उन्होंने इस सारे घटनाक्रम की लिखित में शिकायत स्थानीय पुलिस कमिश्नर को दे दी, जिन्होंने मामले की जांच जालंधर के सीनियर अधिकारी को सौंपी जिसके बाद स्थानीय

.

.

पुलिस ने उक्त लड़की व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व दोनों की गिरफ़्तारी की कोशिश जारी है। PTB News से बातचीत के दौरान साहिल भाटिया ने कहा कि उनकी कंपनी पिछले कई सालों से विद्यार्थियों को विदेश भेजने का काम पूरी ईमानदारी से कर रही है साथ ही अपने स्टॉफ के सदस्यों को भी पूरी ईमानदारी से कार्य करने के लिए नौकरी ज्वाईनिंग के दौरान कहती है, लेकिन अगर फिर भी ऑफिस में कोई भी स्टॉफ सदस्य किसी क्लाइंट से धोखाधड़ी की कोशिश करता है तो वह उसके लिए कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

.

Latest News