.
sanjay kundu will be new dgp of himachal pradesh police shimla
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ हिमाचल प्रदेश / शिमला : हिमाचल प्रदेश पुलिस के नए मुखिया संजय कुंडू बन गए हैं / इस संबंध में प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है / इससे पहले वे प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव के तौर पर कार्यरत थे /
1989 बैच के आईपीएस अधिकारी कुंडु ने वर्तमान डीजीपी एस. आर मरड़ी की जगह ली है / सूत्रों के अनुसार, सीएम के नए प्रधान सचिव की भी तलाश शुरू हो चुकी है / इसके साथ ही प्रदेश पुलिस के मुखिया के नाम पर चल रही चर्चा पर पूरी तरह विराम लग गया है /
.कुंडू के डीजीपी बनते ही आईएएस कैडर के स्थानीय आयुक्त दिल्ली, प्रमुख सचिव विजिलेंस, प्रमुख सचिव आबकारी एवं कराधान के अलावा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री जैसे ताकतवर पद खाली हो गए हैं / वहीं डीजीपी सीताराम मरडी को उन्होंने आज विदाई दी /
..
आपको बता दें कि दिल्ली में हुई बैठक के बाद संघ लोक सेवा आयोग ने प्रदेश को तीन नामों का पैनल भेजा गया था / इनमें कैड के 1984 बैच के वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी सोमेश गोयल के अलावा 1989 बैच के संजय कुंडू और एसआर ओझा का नाम था / मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के तौर पर सेवाएं दे रहे संजय कुंडू को सबसे प्रबल दावेदार थे और अब उन्हें ही डीजीपी बनाया गया है /
..
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
sanjay kundu will be new dgp of himachal pradesh police shimla